Uttar Pradesh News: रामपुर में उप चुनाव (Rampur by-election) की घोषणा के बाद एक बार फिर सियासी गलियारों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. हर तरफ चुनावी चर्चाओं का माहौल है. ऐसे में भले ही कांग्रेस पार्टी (UP Congress) ने रामपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है, लेकिन कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान (Congress leader Nawab Kazim Ali Khan) आजम खान (Azam Khan) के विरोध में उतर कर बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना (BJP candidate Akash Saxena) को समर्थन देने की बात कर रहे हैं. ऐसे में भले ही कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है, लेकिन उनके समर्थकों का समर्थन बीजेपी को मिलने से कहीं ना कहीं बीजेपी प्रत्याशी को बढ़त मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. 


हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां रामपुर में 4000 वोटों के अंदर सिमटकर रह गए थे. ऐसे माहौल में अब कांग्रेस नेता के समर्थन के बाद बीजेपी को क्या बढ़त मिल पाएगी, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी. हालांकि इस मामले में समाजवादी पार्टी से कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है.


क्या कहा नवाब काजिम अली खान ने
नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां ने मीडिया से कहा "समर्थन दिया है क्योंकि मैं समझता हूं सब लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए, सही फैसला लेना चाहिए, आज उपचुनाव की परेशानी में जो हम लोग फंस गए हैं, वह आजम की वजह से है. आजम या उनके प्रत्याशी को समर्थन देने का मतलब और मुसीबत को अपने सिर पर लेना है. कोई वजह नहीं है कि उनके प्रत्याशी को मैं समर्थन दूं. उनकी छवि खराब है, पॉलिटिकल ग्राफ खराब है. वे जिसके कैंडिडेट हैं वह सब अपराधी हैं. 


नवेद मियां ने आगे कहा कि, आजम, उनकी पत्नी, उनका बेटा और जल्द ही जो बाकी परिवार के सदस्य हैं उनका भी सबूत आ जाएगा कि वे भी उस गुनाह में शामिल हैं. ऐसे परिवार का साथ तो कोई अंधा भी नहीं दे सकता. मैंने जो फैसला लिया है वह बिल्कुल सही लिया है. आकाश सक्सेना मुझसे मिलने आए थे. हम भी प्रत्याशी रह चुके हैं, सबके घर जाते हैं, सबसे समर्थन की कोशिश करते हैं चाहे वह उनके राजनीतिक साथ के हों चाहे विरोध के हों. हम लोगों ने अपना मन बना लिया था कि हम आकाश सक्सेना का साथ देंगे और उसकी घोषणा कल कर दी.


नवेद मियां ने कहा, कांग्रेस पार्टी जब इस चुनाव में भाग ही नहीं ले रही है, इस चुनाव के बाहर है तो फिर पार्टी का इसमें कोई हस्तक्षेप हो ही नहीं सकता. हम तो आजाद हैं और हमारा संवैधानिक अधिकार है वोट देने का. हम अपना संवैधानिक अधिकार एक्सप्रेस करेंगे. उन्होंने कहा मैंने ना पार्टी ज्वाइन की है और न ही ऐसी कोई बात सामने आई है. यह फैसला उपचुनाव के लिए लिया गया है. 


नवेद मियां ने कहा, स्वार टांडा विधानसभा में भी दोबारा उपचुनाव होगा. आप लोग भी जानते हैं कि अब्दुल्ला आजम ने हर तरह की कोशिश की कि उसके गुनाहों को ढंक दिया जाए या नजरअंदाज किया जाए लेकिन कानून का जो स्टैंड था बिल्कुल सही था और जल्द ही वह भी डिसक्वालीफाई होगा. इस चुनाव में उन्होंने वही डेट ऑफ बर्थ डाली थी जो पिछले चुनाव में डाली थी, जो साबित हो चुकी है कि फर्जी थी. वह अलग अपराध है और जब सजा होगी है तो उसको सीट छोड़नी पड़ेगी.


उपचुनाव को लेकर नवेद मियां ने कहा कि अभी स्वार का उपचुनाव, उसके बाद चमरौआ का उपचुनाव और उसके बाद लोकसभा का चुनाव आ जाएगा. मेरे ख्याल से 2 साल तक यहां की जनता चुनाव ही लड़ाती रहेगी, उसका कारण आजम खान हैं.रामपुर में आजम खान और नवाब खानदान के बीच हमेशा तनातनी रही है इसको लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान ने कहा कि लेकिन वो अलग बात है चुनाव का जो कारण है उसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ आजम खान हैं. उन्होंने रामपुर वासियों को हिदायत देते हुए कहा कि मैं कहूंगा कि अभी भी सही फैसला लें, सही और गलत के बीच में फर्क समझें. हमें इस वक्त एक होकर ऐसे लोगों के खिलाफ वोट देना है जो हमारे शहर के लिए गलत ही साबित हुए. उनसे कोई फायदा शहर को नहीं हुआ. रामपुर आज जिस गड्ढे में गिरा है सिर्फ उस परिवार की वजह से गिरा है.


Watch: नेताजी को याद कर फफफ-फफफ कर रोए धर्मेंद्र यादव, कहा- 'नेताजी की बिना चुनाव लड़ना कठिन'