Rampur By-Poll: रामपुर की जनसभा में 'नमक' का जिक्र करते हुए आजम खान ने BJP पर कसा तंज, किया ये बड़ा दावा
रामपुर (Rampur) के चुनावी रण में आजम खान (Azam Khan) इन दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए जनसभा के माध्यम से वोट जुटाने में लगे हैं. इस दौरान सोमवार को उन्होंने एक बड़ा दावा किया.
![Rampur By-Poll: रामपुर की जनसभा में 'नमक' का जिक्र करते हुए आजम खान ने BJP पर कसा तंज, किया ये बड़ा दावा Rampur By-Poll Samajwadi Party MLA Azam Khan Referring to salt took jibe at BJP and made this big claim ann Rampur By-Poll: रामपुर की जनसभा में 'नमक' का जिक्र करते हुए आजम खान ने BJP पर कसा तंज, किया ये बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/3d80e1c40ce416c5e67ffc403ba23e22_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rampur By-Elections: रामपुर के चुनावी रण में शतरंज की बिसात पर खिलाड़ियों की चाल तेज हो चुकी है. रामपुर में लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. जिसके लिए 23 जून को मतदान किया जाएगा, फिलहाल अभी प्रचार के लिए 2 दिन बाकी है. रामपुर में बीजेपी और सपा के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों दलों के दिग्गज क्षेत्र में वोट जुटाने के लिए निकल चुके हैं. जहां एक तरफ बीजेपी के दिग्गज नेता रामपुर के कोने-कोने में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के लिए वोट अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान अपने प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनसभा के माध्यम से वोट जुटाने में लगे हैं.
क्या बोले आजम खान?
सपा प्रत्याशी के लिए आजम खान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अजीजो मैं तकरीबन 4 बरस बाद आपके बीच हूं. इनमें 27 महीने और उन 27 महीनों में तकरीबन 2 वर्ष आप के विधायक (अब्दुल्ला आजम) भी मेरे साथ रहे हैं. इनकी वालिदा भी जेल में रही, तालीमियां एतबार से ये इंजीनियरिंग की बड़ी डिग्री पास है. जिसे एमटेक कहते हैं मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी और गलगोटिया से जो बहुत बड़ा इंस्टिट्यूट हैं, उससे यह पास है. मेरी बीवी तालीमियां पीएचडी है, डॉक्टर हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर से वो रिटायर्ड भी है. खादिम भी दाएं हाथ का अंगूठा लगाना जानता है.
उन्होंने कह है कि दसवीं बार एमएलए हुआ हूं. मुझ पर मेरी अहलिया पर जो राज्यसभा की मेंबर भी रही रामपुर शहर से विधायक भी रही हैं. उनपर, मुझपर और आपके विधायक पर एक ऐसा शर्मनाक मुकदमा है. जिसे सोच कर शर्म यह नहीं आती की वो हम पर है, बल्कि जिन लोगों ने हम पर यह मुकदमा इस शासन ने और प्रशासन ने ये मुकदमा किया है. मुझे उनकी सोच पर और उनके कारनामे पर शर्म आती है.
नवाब परिवार पर तंज
उन्होंने ये कहा कि बेटे तूने जो मुझे नमक दिया है. मैं उसके आरथु का कैसे कर सकती हूं. बहुत अच्छी बात है लेकिन आपने भी तो कुछ बादे किये थे. कुछ लोगो से आपने कहा था कि हर हिंदुस्तानी के घर 25 लाख रुपया पहुंचेगा. उस मां के नमक का एहसान तो याद रहा आपको 25 लाख रुपए क्यों याद नहीं है. कहा था आपने हर साल दो करोड़ नौजवानों को नौकरिया दी जाएंगी आपको वो क्यों याद नहीं है.
आजम खान ने नवाब परिवार पर तंज करते हुए कहा कि कभी इनके जहर को कम मत समझना. जब भी मौका मिलेगा इनके पास वह खंजर, वह तलवार रखी हुई है. जिससे हमारा और तुम्हारा सर उतारेंगे. यह आज देखो किसका इलेक्शन लड़ा रहे हैं बीजेपी को.
विश्वगुरु बनने पर कही ये बात
आजम खान ने कहा कि शर्म आती है इस बात पर की कहने को तो हम अपने मोह मियां मिट्ठू बन गए हैं. विश्वगुरु है कि ये नहीं सोचते हम की दुनिया की बड़ी-बड़ी ताकते जिनमें अमेरिका है, रूस है, जर्मनी है, फ्रांस है. उन्होंने नहीं कहा कि हम विश्वगुरु होंगे. लेकिन एक ऐसे मुल्क में जो आज सरकारी खजाने से नमक की थैलिया देकर नमक हलाली कराई जाती हो ये विश्वगुरु बनने का खाब देखते है. नमक की थैलिया देकर बहुत बड़े जिम्मेदार ने कहा है कि मुझे एक मां का फोन आया.
ये भी पढ़ें-
Hardoi News: हरदोई में बंदरों से परेशान है खाकी, पुलिस की टोपी उठा ले गया एक बंदर, वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)