Rampur Bypolls: रामपुर में चुनावी बिगुल बजते ही प्रशासन हुआ मुस्तैद, हटाए जा रहे हैं राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर
उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव के बाद अब रामपुर में भी उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. वहीं मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी चुनाव कराए जाने हैं.
UP News: यूपी की रामपुर (Rampur) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bypolls) की घोषणा के बाद स्थानीय प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. यहां 5 दिसंबर को उपचुनाव के तहत वोटिंग कराई जाएगी और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. इसको लेकर चुनावी आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू कर दी गई है. इसे देखते हुए प्रशासन ने राजनीतिक दलों की होर्डिंग और पोस्टर हटाने शुरू कर दिए हैं.
आजम खान की सदस्यता रद्द होने पर हो रहे हैं चुनाव
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी और इसके साथ ही उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो गई. यही वजह है कि रामपुर की सीट रिक्त हो गई है. इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा ने बताया, 'आगामी उपचुनाव को देखते हुए जनपद में आचार संहिता लागू कर दी गई है. निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में हमारी टीम, जिलाधिकारी सदर और पुलिस फोर्स के साथ नगरपालिका की पूरी टीम आदर्श आचार संहिता अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध है.जैसे ही अधिसूचना जारी हुई है, हम लोगों ने इस पर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है. सारे शहर और नगर के होर्डिंग उतारे जा रहे हैं. एमसीसी के सारे निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा.'
मैनपुरी में भी होने वाले हैं चुनाव
हाल ही में राज्य में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए हैं जिसके नतीजे रविवार को आएंगे. दूसरी ओर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए जाने हैं. वहीं अब रामपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की घोषणा कर दी गई है. चुनाव के ऐलान के बाद ही बीजेपी एक्शन के मोड में आ गई है. बताया जा रहा है कि पार्टी ने 12 नवंबर को रामपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यक्रम रखा है. अभी हालांकि इस सीट पर किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम घोषित नहीं किए हैं.
ये भी पढ़ें -
Basti: पूर्व BJP विधायक रवि सोनकर की दबंगई, गुर्गों की मदद से मिट्टी डालकर सरकारी जमीन पर किया कब्जा