Rampur Bypoll: मतदान के लिए रामपुर में भेजी गईं पोलिंग पार्टियां, प्रशासन ने पूरी की सारी तैयारियां
रामपुर के एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि चुनाव के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. चुनाव के लिए 500 पोलिंग पार्टियां रामपुर भेजी गई हैं और यहां कुल 166 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
UP News: रामपुर (Rampur) में उपचुनाव को देखते हुए प्रशासन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. 454 बूथों के लिए पोलिंग पार्टी (Polling Party) रवाना कर दी गई हैं. सोमवार सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. यहां शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा. तैयारियों को लेकर एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) के मानक के अनुसार सुरक्षा-व्यवस्था लगाई गई है. प्रत्येक पोलिंग बूथ पर हाफ सेक्शन पैरामिलिट्री बीएसएफ हर सेंटर की पैरामिलिट्री लगाई गई है. लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए एसएचओ, सीओ मोबाइल और एडिशनल एसपी मोबाइल वैन से घूमते रहेंगे.
वहीं, सपा प्रत्याशी आसिम राजा लगातार पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाए गए हैं. आरोपों पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमसे प्रत्याशी की मुलाकात हुई है वे काफी संतुष्ट थे. जब बातें होती हैं तो समाधान होता है. चुनाव की निष्पक्षता को लेकर भी एसपी रामपुर ने आश्वासन दिया है. एसपी रामपुर ने कहा कि शिकायत होने पर पर्दानशी महिलाओं के लिए एक एंक्लोजर बनाया गया है जिसमें उनसे बातचीत की जाएगी. कोई महिला ही उन्हें चेक कर लेगी और आईडी देख लेगी. पोलिंग पार्टी और बूथ पर जो महिलाएं होंगी उनकी जांच करेंगी.
भेजी जा रही है 500 पोलिंग पार्टी
आपको बता दें कि रामपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 388994 है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 206904 और महिला मतदाताओं की संख्या 182052 है. इसके अलावा 38 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. यहां 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 7,285 है. यहां 454 मतदेय स्थल हैं जबकि 166 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 500 पोलिंग पार्टी भेजी जा रही है. मतदान में 2000 कर्मचारी लगाए जाएंगे. मतदान के दौरान 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 52 माइक्रो ऑब्जर्वर और 17 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. इसके अलावा 409 बूथों पर वेबकास्टिंग और 45 बूथों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें -