Rampur News: रामपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनदर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिला कार्यालय दारुल आवाम पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने के बाद आजम रामपुर विधासभा सीट पर सपा प्रत्याशी आसिम रज़ा को साथ लेक जिला कलेक्ट्रेट नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे.
इस बार भी जीतेंगे- आजम खान
दारुल आवाम पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आजम खान ने कहा कि हिंदुस्तान के हर कमजोर की, हर सताए हुए की बात है. वहीं रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम हारे हमारी गलती नहीं थी. वह इलेक्शन ही कब हुआ था. यदि पार्टियां खुद ही अपनी हार-जीत तय करने लगीं तो फिर जरूरत ही नहीं इसे लोकतंत्र का पर्व कहने की. उन्होंने कहा कि हम 2022 में जीते थे और इंशाल्लाह इस बार भी जीतेंगे. आजम खान ने कहा कि आज सवाल किसी की हार जीत का नहीं है, आज दरिंदगी, हैवानियत, जुल्म सब कुछ हार गया है.
...तो मेरी जिंदगी का कोई मतलब नहीं
सपा नेता आजम खान ने कहा मैंने कभी अपने दुश्मन का नाम बेअदबी से नहीं लिया, लेकिन इसी शहर के बहुत से लोग जो आसिम राजा के मुकाबले में खड़े हुए हैं, वो मेरा नाम किस तरह से ले रहे हैं आप जरा वीडियो देखें. उन्होंने कहा कि जिस शख्स ने 45 साल तक आपकी रहनुमाई की, जिसने 45 बरस तक आपकी हमनवाई की, 45 बरस जो शख्स आपके आंसुओं के साथ रहा उसका नाम किस तरह लिया जा रहा है आप जरा वीडियो देखें. उन्होंने लोगों से कहा कि यदि इसके बावजूद आपकी खुद्दारी जवाब देती है, तो मेरी जिंदगी का कोई मतलब नहीं.
यह भी पढ़ें: Rampur: सपा नेता आजम खान को निर्वाचन आयोग से झटका, वोटर लिस्ट से नाम हटाने का आदेश