UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का दौर जारी है. अब रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को एक बड़ा झटका लग सकता है. रामपुरी (Rampur) के पूर्व विधायक आजम खान के मीडिया प्रभारी (Media In-charge) अब बागी हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार वे अब बीजेपी (BJP) में शामिल होंगे.


रामपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग में अब प्रचार अभियान तेज होते ही नाराज नेता भी पाला बदलने लगे हैं. इस कड़ी में अब रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू का नाम जुड़ने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. फसाहत खान शानू के साथ उनके समर्थन भी बीजेपी में शामिल होंगे.


Mainpuri By-Election: मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य पर शिवपाल यादव बोले- 'वो मेरा चेला नहीं स्वार्थी है'


आसिम रजा को सपा ने बनाया है प्रत्याशी
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर आजम खान के करीबी आसिम रजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. आसिम रजा इससे पहले लोकसभा उपचुनाव में भी सपा के प्रत्याशी थे. लेकिन तब उन्हें बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने हराया था. इस हार के बाद भी सपा ने रामपुर में फिर से आसिम रजा को अपना प्रत्याशी बना दिया है. जबकि बीते 45 सालों में ऐसा पहली बार है जब रामपुर सीट पर चुनाव से आजम खान का परिवार दूर है.


रामपुर सीट पर नामांकन खत्म हो गया है. वहीं इस सीट पर 21 नवंबर को नामांकन वापस लेने का समय भी खत्म हो रहा है. बता दें रामपुर में पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. रामपुर में आजम खान के विधायक की सदस्यता जाने के बाद चुनाव हो रहा है. कोर्ट द्वारा बीते दिनों उन्हें दो साल की सजा सुनाए गई थी, जिसके बाद उनकी सदस्यता खत्म हो गई.