Rampur By-Election 2022: रामपुर में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी के बाद सपा नेता मोहम्मद आज़म ख़ान (Azam Khan) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसे लेकर उनकी पत्नी डॉ तजीन फातिमा (Dr Tazeen Fatima) की प्रतिक्रिया सामने आई है. तजीन फातिमा ने कहा, पुलिस और अधिकारियों ने आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का फैशन बना लिया है. ऐसा लगता है कि जैसे एफआईआर लिखकर उन्होंने अपने कर्तव्य की निष्ठा पूरी कर ली हो. 


आजम खान की पत्नी ने लगाए आरोप


डॉ तजीन फातिमा ने कहा कि आजम खान के खिलाफ लिखी जा रही एफआईआर गलत हैं. इनमें कोई तथ्य नहीं है, ये गलत हैं. उन्होंने कहा कि एफआईआर में जो दर्ज है उसमें आज़म साहब ने खुद को ही कहा है अगर मैं इतना जालिम होता तो बच्चा पैदा होने से पहले मां से पूछता कि मुझे दुनिया में आना है या नहीं आना है. यह आज़म साहब ने अपने लिए कहा था किसी मां-बहन के लिए नहीं कहा था, इसलिए यह घुमा फिरा कर एफआईआर लिखवाई गई है. पुलिस का काम है शांति व्यवस्था बनाए रखना लोगों का कॉन्फिडेंस कायम रखना, ना कि महिलाओं के साथ अभद्रता करना और सम्मान को ठेस पहुंचाना. 


तजीन फातिमा ने कहा कि सभी जगहों से ऐसी शिकायतें मिल रही है कि पुलिस लोगों के साथ अभद्रता कर रही है और दरवाजे तोड़ रही है, घरों में घुस रही है जबकि मुझे इसे जाति तौर पर कोई तजुर्बा नहीं था क्योंकि मैं खुद इसका शिकार हुई. मैं आज़म खान की रिश्तेदार के यहां बीमार मरीज को देखने गई थी, दो तीन मिनट बाद ही 200 से 300 पुलिस वाले वहां आए और दरवाजा तोड़खर अंदर आ गए. वहां बीमार महिला, उनके घरवाले और मैं भी मौजूद थी. पुलिसवालों ने बहुत अभद्रता की. इंस्पेक्टर गंज ने अभद्र भाषा में बात करते हुए कहा कि अपने घर पर बैठिए और 05 तारीख तक घर से बाहर मत निकलना. ये चेतावनी दी गई तो यह क्या अभद्रता नहीं है. 


आजम के खिलाफ कार्रवाई को बताया गलत


डॉ. तजीन फातिमा ने कहा कि आजम खान की सदस्यता छीन ली गई. वोट डालने का अधिकार खत्म कर दिया लेकिन वोट मांगने का अधिकार अभी भी है. यह भी लोकतंत्र में ही आता है. मैं अदालत का सम्मान करती हूं लेकिन कहना चाहूंगी कि जितनी भी कार्रवाई हुई है वो संविधान का उल्लंघन करती हैं. भारतीय संविधान का ही एक कानून है 'रूल ऑफ लॉ'. क्या आजम साहब के खिलाफ कार्रवाई कर रूल ऑफ लॉ को अपनाया गया है. जिसका मतलब है कि कानून की नजर में सभी समान है. आज़म साहब पर अभद्रता का लगाया जाता है वहीं दूसरी तरफ स्पीच में स्टेज पर मां बहन की गालियां दी गई हैं. क्या उन पर कोई कार्रवाई की गई या सजा दी गई.


आजम के खिलाफ दर्ज एफआईआर झूठी


आजम खान की पत्नी ने कहा कि उनके खिलाफ जो झूठी एफआईआर करवाई गई है वो श्रीमती शहनाज बेगम द्वारा लिखवाई गई है. मैं भी एक महिला हूं, ये भाषा महिला की नहीं हो सकती. पुलिस द्वारा फर्जी एफआईआर लिखकर दर्ज की गई है. एक महिला होने नाते और हायर एजुकेशन में प्रोफेसर होने के बाद सारे सही सुबूत होने के बाद जिसमें मेटरनिटी लीव,नगर निगम का सर्टिफिकेट, डिलीवरी होने वाले क्वीन मैरी हॉस्पिटल लखनऊ का सर्टिफिकेट और अन्य कागज सही होने के बाद भी एक मां अपने बच्चे के जन्म को सही साबित नहीं कर सकी, इससे बड़ी बदनसीबी एक मां के लिए क्या होगी. 


ये भी पढ़ें- Exclusive: आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा का छलका दर्द, कहा- 'हम पति-पत्नी इतने बदनसीब हैं कि...