UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान (Azam Khan) की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) पर उपचुनाव हुआ था. उपचुनाव में बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी आकाश सक्सेना (Akash Saxena) को जीत मिली थी. अब बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने नोटिस जारी किया है. सपा नेता और पार्टी के उम्मीदवार रहे आसिम राजा (Asim Raja) की याचिका पर आकाश सक्सेना को नोटिस जारी हुआ है. आकाश सक्सेना को अगस्त महीने के पहले हफ्ते तक अपना जवाब दाखिल करना होगा.


आसिम राजा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर बीजेपी के आकाश सक्सेना पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया था. उन्होंने एक वर्ग विशेष के वोटरों को वोट डालने से रोकने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जाने का भी गंभीर आरोप लगाया था. आसिम राजा की याचिका में कहा गया था कि रामपुर सीट पर हुए आकाश सक्सेना के निर्वाचन को रद्द किया जाए और वहां नए सिरे से चुनाव कराया जाए.


हेट स्पीच केस में आजम खान हुए बरी


सपा प्रत्याशी रहे आसिम राजा ने याचिका में यह भी कहा है कि वर्ग विशेष के वोटरों को वोट डालने से रोकने की वजह से ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा. तमाम वोटरों को लाल पर्ची देकर घर से बाहर निकलने से भी रोका गया. जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई. अब अगस्त के पहले हफ्ते में मामले की अगली सुनवाई होगी. सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद रामपुर सीट पर उपचुनाव हुआ था. आसिम राजा की तरफ से उनके अधिवक्ता मोहम्मद हसीन और कमरुल हसन सिद्दीकी ने पक्ष रखा. गौरतलब है कि आजम खान को जिस हेट स्पीच केस में सजा हुई थी और उनकी विधायकी चली गई थी, उसमें कोर्ट ने अब बरी कर दिया है.


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: कल तक जिस अतीक अहमद की चलती थी सल्तनत, आज चालीसवें पर एक अदद फूल को तरस रही उसकी कब्र