Rampur By-Election 2022: रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) से पहले सपा नेता आजम खान (Azam Khan) पर एक बार फिर से विवादित बयान देने को लेकर मुकदमा दर्ज हो गया है. जिस पर फिल्म एक्ट्रेस और दो बार सांसद रही जयाप्रदा (Jaya Prada) की प्रतिक्रिया सामने आई है. जया प्रदा ने आजम खान पर हमला बोलते हुए कहा कि ये तो होना ही था. आजम खान अपनी आदत से मजबूर हैं. उन्होंने सवाल किया कि 'क्या वो शोले फिल्म के गब्बर हैं जो बच्चा पैदान होने से पहले उनसे परमिशन लेगा.' 

 

जया प्रदा ने कहा- आजम गब्बर हैं क्या?

जया प्रदा ने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम हमेशा कुछ न कुछ ऐसा बोलते हैं जिससे वो सुर्खियों में बने रहें. वो अपनी आदत से मजबूर है. जया प्रदा ने कहा कि बच्चा पैदा होने से पहले आजम खान की परमिशन लेगा, क्या आजम खान शोले फिल्म के गब्बर हैं जो बच्चा पैदा होने से पहले उनसे परमिशन लेगा. क्यों परमिशन लेगा, ये तो कुदरत का एक तरीका है. मातृत्व मूर्ति बनने पर महिलाओं के लिए गर्व की बात होती है. जया प्रदा ने कहा कि आजम खान ने मुझे भी पैर की पाजेब बोला था. आजम महिलाओं को पैर में डालने वाली चीज़ समझते हैं. वो महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं. 

 

जया प्रदा ने आजम पर लगाया आरोप

जया प्रदा ने कहा कि आजम खान हंड्रेड से जीरो बन गए हैं अब उनको कोई सम्मान नहीं मिलने वाला. रामपुर में अब उनकी कोई हैसियत नहीं रही है. भारतीय जनता पार्टी सब के विकास के लिए काम करती है. महिलाओं के सम्मान के लिए काम करती है. आजम खान उसके उल्टा बोलते हैं और समाज में लड़ाई झगड़ा कराने के लिए ऐसा बोलते हैं. ये चुनाव आजम खान के लिए एक सबक है. जया प्रदा ने कहा कि मोदी जी और योगी जी के डबल इंजन वाली सरकार से हमारे रामपुर में तरक्की होगी. 

 

जानें क्या है मामला?

दरअसल आजम खान ने 29 नवंबर को रामपुर में आयोजित एक सभा में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले पूछता है कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना है कि नहीं." अब उनकी इस टिप्पणी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उनके इस बयान के खिलाफ शहनाज नाम की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.