Rampur Bypolls: रामपुर चुनाव के लिए एक्शन मोड में बीजेपी, आज़म खान की सीट पर कमल खिलाने की है खास तैयारी
आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होते ही रामपुर में चुनाव की घोषणा कर दी गई. रामपुर लोकसभा सीट पर जीत से उत्साहित बीजेपी अब विधानसभा सीट पर भी जीत हासिल करना चाहती है.
![Rampur Bypolls: रामपुर चुनाव के लिए एक्शन मोड में बीजेपी, आज़म खान की सीट पर कमल खिलाने की है खास तैयारी rampur bypolls bjp to hold minority beneficiary conference ahead of by election ann Rampur Bypolls: रामपुर चुनाव के लिए एक्शन मोड में बीजेपी, आज़म खान की सीट पर कमल खिलाने की है खास तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/78d83e40c77bf99661b153bc896f43231662041686130392_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बीजेपी ने वैसे तो आज़म खान (Azam Khan) की सदस्यता रद्द होने के साथ ही रामपुर (Rampur) विधानसभा सीट को लेकर मंथन शुरू कर दिया था. अब रामपुर में चुनाव की तारीखों के ऐलान साथ बीजेपी पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे ने रामपुर सीट पर कमल खिलाने के लिए कमान संभाल ली है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि रामपुर में 12 नवंबर को अल्पसंख्यक लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
अल्पसंख्यकों को साथ लेकर खिलाएंगे कमल
कुछ समय पहले हुए रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में यहां कमल खिला था. इससे बीजेपी काफी उत्साहित है. अब आज़म खान की विधानाभ सीट पर कमल खिलाने की तैयारी है. इसके लिए पार्टी भी पूरी ताकत झोंकने में लगी है. ये सीट अल्पसंख्यक बाहुल्य है. लगातार आज़म खान यहां से जीतते रहे हैं. बीजेपी भी जानती है कि बिना अल्पसंख्यकों को साथ लिए इस सीट पर कमल खिलाना मुश्किल है. ऐसे में बीजेपी लाभार्थियों के सहारे अल्पसंख्यकों को अपना संदेश देगी.
लाभार्थियों के जरिये सीट फतेह करने का लक्ष्य
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली कहते हैं कि पीएम मोदी और सीएम योगी कि जो सर्व स्पर्शी योजनाएं हैं और सबका साथ सबका विकास के साथ जो सरकार चली उसका नतीजा है कि सरकार और संगठन मिलकर अल्पसंख्यक योजनाओं में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अल्पसंख्यक समाज बड़ी संख्या में बीजेपी की तरफ आ भी रहा है. केंद्र और राज्य की योजनाओं से लाभान्वित होने वालों में बड़ी संख्या अल्पसंख्यक समाज के लोगों की है.
इस सीट पर हमेशा रहा आज़म का दबदबा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)