Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव के बाद अब रामपुर से बगावत के सुर उठ रहे हैं. रामपुर में आजम खान के प्रभारी फसाहत खान उर्फ शानू ने आजम खान के सपा कार्यालय में मीटिंग में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़े आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं.
 
अखिलेश यादव ने आजम खान की मदद करने से मना किया- शानू 
फसाहत खान शानू के इन आरोपों के बाद आजम खान के एक और करीबी सपा नेता सैय्यद आरिज मियां ने भी एबीपी गंगा से बात करते हुए बताया की वह खुद आजम खान की मशावरती काउन्सिल का सदस्य होने के नाते पांच बार अखिलेश यादव से मिले, लेकिन अखिलेश यादव ने आजम खान की मदद करने से मना कर दिया. पार्टी ने आजम खान का कोई साथ नहीं दिया जिस से आजम खान का परिवार बहुत सदमे में हैं और दुःखी है. 


यह भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव से नाराज आजम खान छोड़ सकते हैं समाजवादी पार्टी, जानें- क्या होगी आगे की योजना?


जेल से आने के बाद आजम खान बड़ा फ़ैसला ले सकते हैं
आरिज मियां ने कहा, शानू ने जो आरोप लगाये हैं वह सही हैं और जेल से आने के बाद आजम खान बड़ा फ़ैसला ले सकते हैं. उन्होंने कहा की आजम खान ने उनके लिए मुरादाबाद देहात सीट से टिकिट मांगा था लेकिन अखिलेश यादव ने नहीं दिया. चुनाव बाद आजम खान को नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाया और चुनाव प्रचार अब्दुल्लाह आजम को पार्टी ने स्टार प्रचारक तक नहीं बनाया, आजम खान और उनके परिवार के साथ पार्टी ने अच्छा नहीं किया इसलिए नाराज़गी है.
 
सैय्यद आरिज मियां ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री से बहुत अच्छे सम्बन्ध हैं, लेकिन उन्होंने आजम खान के लिए कोई बात नहीं क. आजम खान के मीडिया प्रभारी और करीबी लोगो के नाराज़गी वाले इन तेवरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आजम खान का कुनबा अब अखिलेश यादव से साफ नाराज दिखाई दे रहा है. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति के बड़े मुस्लिम चेहरे आजम खान क्या कदम उठाएंगे ये देखने वाली बात होगी. लेकिन अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के लिए ये अच्छी खबर नहीं है. इस सब के बीच भाजपा और एआईएमआईएम की तरफ से भी इस पर प्रतिक्रिया आई है.


यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: अप्रैल महीने में यूपी में इतने रूपए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें- बड़े शहरों में क्या है कीमत