Azam Khan News: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज आ सकता है फैसला, कोर्ट के पास बढ़ी सुरक्षा
Abdullah Azam News: बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने साल 2019 में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था.
Azam Khan Son Abdullah Azam: यूपी के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज कोर्ट अपने फैसला सुनाएगी. इस मामले में 11 अक्टूबर को ही दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई थी, जिसके बाद आज रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) इस केस में अपना फैसला सुनाएगी. ऐसे में सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं.
इस मामले में फैसला आने से पहले कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अदालत परिसर में आने वालों की भी चेकिंग की जा रही है. साल 2019 में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था.
इस मामले में सपा नेता आजम खान, उनकी पत्नी डॉ तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम आरोपी बनाए गए हैं. इससे पहले 16 अक्टूबर को बहस पूरी करने के लिए बचाव पक्ष को समय दिया गया था, लेकिन बचाव पक्ष ने कोर्ट से और मोहलत दिए जाने की अपील की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था और आज 18 अक्टूबर को फैसले की तारीख तय कर दी थी. अब्दुल्ला आजम के दोनों जन्म प्रमाण पत्र की तस्वीरें एबीपी न्यूज़ के पास भी आई हैं.
अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला
दरअसल अब्दुल्ला आजम ने साल 2017 में रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, तब उनके प्रतिद्वंद्वी नवाब काज़िम अली खान उर्फ नावेद मियां ने उनकी कम उम्र की शिकायत की थी. जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम का चुनाव रद्द कर दिया था. अब्दुल्ला आजम पर आरोप है कि उनके पास दो जन्म प्रमाण पत्र हैं, जिनमें से एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर का है, जो रामपुर नगर पालिका से बना है और दूसरा लखनऊ नगर पालिका से बनवाया गया है.
क्या लगे हैं आरोप?
आरोप है कि अब्दुल्ला आजम ने इन दोनों ही जन्म प्रमाण पत्र का समय-समय पर अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल किया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी हो गई है. ऐसे में आज अदालत अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट आजम परिवार को राहत देती है या सजा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
UP Politics: कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात, बढ़ सकती है INDIA की टेंशन