Rampur News: यूपी के रामपुर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ-साथ पुलिस बदमाशों माफियाओं ,गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. गुरूवार देर शाम पुलिस और गो तस्करों के बीच जमकर फायरिंग हुई. पुलिस  की जवाबी कार्यवाही में गो तस्कर और बदमाश घायल हुए हैं.


गुरूवार शाम जनपद की थाना टांडा पुलिस की अपने क्षेत्र में कुछ बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. कथित रूप से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गा और दो फरार हो गए. वहीं गाड़ियों की चेकिंग के दौरान दोनों बदमाश मिले. इस दौरान उनके साथ प्रतिबंधित पशु भी था. 


तीन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया 


यहां भी दोनों बदमाशों ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए उन दोनों को भी उसी तरह से गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल तीनों ही गौ तस्कर ज़िला अस्पताल में भर्ती किये गए है जहां उनका उपचार चल रहा है.


अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया आज शाम 6:30 बजे थाना अध्यक्ष टांडा अजय पाल सिंह प्राणपुर रोड पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी जो पुलिस को देखकर वापस भागने लगी. पुलिस ने संदेह होने पर उसका पीछा किया जो जंगल में जाकर फंस गई.


Ghaziabad: गाजियाबाद की डासना जिला जेल में तैनात कॉन्स्टेबल ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, सामने आई ये वजह


गाड़ी से उतर कर तीन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, उसमें एक उसमें एक बदमाश घायल हो गया और दो बदमाश भाग गए जो बदमाश घायल हुआ था उसने अपना नाम शावेज बताया था और बताया था थाना गंज क्षेत्र का रहने वाला है और बजरिया खान सांबा मोहल्ला हैं. उसका, और उसने यह भी बताया था जो दो व्यक्ति थे साथ उसमें से एक का नाम मोहसिन है और दूसरे का नाम मुन्ना है यह उसी के मोहल्ले के रहने वाले हैं तभी से आसपास की थानों की पुलिस कॉलिंग कर रही थी. 


पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ 


इसी क्रम में सिविल लाइन थाना अध्यक्ष लव सिरोही ,चौकी इंचार्ज सिविल लाइंस हरिंदर सिंह ,चौकी इंचार्ज अजीतपुर अमर सिंह राठौर अपनी टीम के साथ विद्या आश्रम के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी दो संदिग्ध व्यक्ति जंगल के पास से आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें टोका तो इस पर वह पुलिस पर फायरिंग करने लगे जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए.


हरिंदर सिंह ने  कहा कि बदमाशों ने अपना नाम मोहसिन और मुन्ना बताया. ये वही बदमाश थे जो शाम 6:30 बजे टांडा क्षेत्र से फरार हुए थे. इनके पास से असलाह वगैरह बरामद हुआ है और दोनों को उपचार के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया है.  हरिंदर सिंह ने बताया वह दिन में मुठभेड़ हुई थी 6:30 बजे उसमें जो कार थी उसमे गौवंशी पशु ले जा रहे थे और इसका इरादा यह था कि इसे काट कर बेचा जाए आगे की विधित कार्रवाई की जा रही है.


Raj Thackeray के रास्ते में रोड़ा बना उनका ही पुराना हथकंडा, जानें क्यों बोले बीजेपी सांसद- माफी नहीं मांगी तो अयोध्या में घुसने नहीं देंगे