रामपुर, एबीपी गंगा। रामपुर लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान को रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने थैंक्यू बोला है। रामपुर में मतदान खत्म होने के बाद जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सपा के कद्दावर नेता और महागठबंधन प्रत्याशी आजम खान की खूब तारीफ की।


जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने आजम की तारीफ करते हुए उनको और उनकी पूरी टीम को थैंक्यू बोला है। डीएम ने कहा कि मतदान को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न किया गया है। वोटिंग प्रतिशत 63.26%रहा है। इसी के साथ डीएम ने सारे मतदाताओं को पूरे जिला प्रशासन की तरफ से बधाई दी। साथ ही सभी राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवार का भी डीएम ने धन्यबाद किया है।


वही काफी समय से जिला प्रशासन को धमकाने वाले और बार-बार डीएम पर निशाना साधने वाले आजम खान को भी जिलाधिकारी ने थैंक्यू बोला है। आजम खान को थैंक्यू बोलते हुए डीएम ने कहा कि राजतिनिक तौर पर वो क्या करते हैं मुझे मतलब नहीं है, लेकिन में उनका आभारी हूं। मतदान के दिन उन्होंने हमारा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि आजम सीनियर और अनुभवी लीडर है। वे लोकतंत्र को जानते हैं। मैं उनका और उनकी पूरी टीम का और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।


गौरतलब है कि 23 अप्रैल को तीसरे चरण के चुनाव में रामपुर में भी मतदान हुआ। रामपुर में प्रमुख मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी आजम खान और बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के बीच है।