रामपुर: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर से लेकर पुलिस बल जुटा हुआ है. अधिकारी भी अपने-अपने स्तर पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में लगे हैं. रामपुर के जिला अधिकारी आंजनेय कुमार भी जिले के लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. डीएम आंजनेय कुमार मंगलवार को साइकिल से ही जायजा लेने निकल पड़े. लगातार दो घंटे साइकिल चलाकर उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की. उनके साथ अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता और अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी भी अलग-अलग साइकिल पर थे. सभी अधिकारी रामपुर के मुख्य मार्गों से होते हुए गलियों में गए. इसे अलावा उन्होंने रामपुर की जनता को मास्क भी बांटे.
डीएम ने बताई साइकिल चलाने की वजह
जिलाधिकारी ने बताया कि आज साइकिल से निकलने के पीछे भी कुछ उद्देश्य था. एक तो इसलिए कि कोरोना काल के संक्रमण में धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य की ओर बढ़ रहा है. दुकानों को खोल रहे हैं और कुछ चीजें प्रतिबंध है. इसमें सबसे बड़ा काम है आप सुरक्षित रहें, हम सुरक्षित रहें और सब सुरक्षित रहे. इसके लिए हमें कुछ उपाय करना जरूरी है.
उन्होंने ये भी कहा कि भीड़भाड़ वाले बाजारों में कुछ सावधानियां जरूरी है. हमने जो बैरियर लगाये है उसका मकसद यह है कि आप पैदल सामान लेने जा सकते हैं और अपनी साइकिल को पार्किंग में पार्क कर सकते हैं. साथ ही मास्क या फिर गमछे का इस्तेमाल करना भी जरूरी है. जिलाधिकारी ने एहतियातन निर्देश जनता को दिए है।
यह भी पढ़ें: