UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटने की साजिश की गई. गाजीपुर और कानपुर के बाद अब रामपुर जिले में ट्रेन पलटने की साजिश रची गई. उत्तराखंड के बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का पुराना 7 मीटर लंबा खंबा रखा हुआ था. इसी बीच वहां से दून एक्सप्रेस गुजर रही थी रेलवे ट्रैक पर खंबा रखा देख ट्रेन को लोको पायलट ने ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया.


रेलवे ट्रैक पर खंबा रखा होने की सूचना पर जीआरपी और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी  आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अधिकारियों ने खंभे को रेलवे ट्रैक से हटवाया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. यह घटना बीती रात (18 सितंबर) की बताई जा रही है. बलवंत एनक्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन के 43/10-11 रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का पुराना लोहे का 7 मीटर लंबा खंबा रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ था.


बीती रात करीब 11:00 बजे वहां से गुजर रही देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12091 के लोको पायलट की नजर खंभे पर पड़ गई यह देख लोको पायलट ने ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तुंरत रोक दिया. इस घटना की जानकारी देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट के द्वारा स्टेशन मास्टर और जीआरपी को दी गई. सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. जानकारी मिलने के थोड़ी देर बाद रामपुर एसपी ने भी जिले की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया.


इसके बाद दिन निकलने के बाद सुबह अधिकारियों की टीम दोबारा घटनास्थल पहुंची. आसपास के लोगों से जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पीछे से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर कुछ युवक नशा करते हैं. इसी वजह से आसपास के इलाकों में छोटी-मोटी चोरियां भी होती हैं, यह काम उन्हीं लोगों का है, फिलहाल जीआरपी आरपीएफ और जिले की पुलिस इस खंबे को रखने वाले की तलाश में जुट गई है.


जमीनी विवाद के चलते कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस