Rampur Murder News: प्रेम प्रसंग में मर्डर और खुदकुशी, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या के बाद खुद को भी गोली से उड़ाया
Murder and Suicide Case: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला और क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लगता है.
UP Murder Case: रामपुर (Rampur) में मर्डर और खुदकुशी (Murder and Suicide) से सनसनी फैल गई. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ईदगाह की है. कथित प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली. उसने प्वॉइंट ब्लैंक रेंज से खुद को उड़ा लिया. गोली की आवाज से इलाके में हड़ंकप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
मर्डर के बाद प्रेमी ने की खुदकुशी
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला और क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लगता है. मृतकों की पहचान तालिब और तय्यबा के रूप में की गई है. तय्यबा के परिजनों ने घर से बुलाकर गोली मारने का आरोप लगाया है. दर्दनाक घटना से दोनों परिवारों में मातम है. पुलिस वास्तविक कारणों का पता लगा रही है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि तय्यबा के पिता की एक महीने पहले मौत हुई है.
कथित प्रेमी और प्रेमिका की मौत
परिवार के सिर पर पहले से पहाड़ टूटा था. मां का अभी शोक चल रहा है. अब एक बेटी की जान जाने से परिवार का सदमा और बढ़ गया है. मां की स्थिति सामान्य होने पर जानकारी जुटाई जाएगी. तालिब के बारे में यूपीएससी परीक्षार्थी होने की जानकारी सामने आई है. नाबालिग होने की बात पर तय्यबा की उम्र को भी पुलिस ने जांच के दायरे में रखा है. अस्पताल लाने से पहले दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया था. तालिब और तय्यबा पड़ोसी थे. एकतरफा प्रेम में भी सनकी आशिक ने हत्याकांड को अंजाम दिया होगा. पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट करते हुए पुलिस साक्ष्य खंगाले हैं.