जुए में सब कुछ हारने के बाद पत्नी पर लगाया आखिरी दांव, पति ने दोस्तों के सामने रखी बीवी की आबरू
Rampur News: इस मामले पर पीड़ित विनीता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि साल 2013 में मेरी शादी हुई थी, मेरे ससुराल वाले और मेरे पति दहेज को लेकर बहुत प्रताड़ित किया था.
UP News: रामपुर जिले में कोतवाली शाहबाद थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने अपने पति पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला का कहना है की जुए की लत में पड़ कर पति ने पहले 12 बीघा जमीन और उसके जेवर बेच डाले. इतने पर ही नहीं रुका बल्कि जुए की लत में ऐसा अंधा हो गया कि अपने दोस्तों के साथ जुए में अपनी पत्नी को भी दांव पर लगा दिया. पीड़ित महिला तीन बच्चों की मां है और अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है, पति मारता-पीटता है और दोस्तों से अपनी पत्नी की इज्जत से भी खिलवाड़ कराता है.
पीड़ित महिला ने रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता के प्रार्थना के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं. इस मामले पर पीड़ित विनीता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि साल 2013 में मेरी शादी हुई थी, मेरे ससुराल वाले और मेरे पति दहेज को लेकर बहुत प्रताड़ित किया था बहुत मारा तोड़ा बहुत बदतमीजी की. मेरे पति जुआ खेलते हैं, दारू पीते हैं और 12 बीघे जमीन भी जुए में हार गए थे और मेरा जितना भी जेवर था वह भी जुए में हार गए थे. फिर मुझे भी दोस्तों के ऊपर दांव पर लगा दिया और वो भी हार गए.
पीड़िता ने कहा कि वहां फिर लड़ाई हो गई तो 112 नंबर पर कॉल किया था, पुलिस वाले दो बार आए थे रात में तो यह भाग जाता था मेरा घर वाला. सुबह मेरी मां मेरे यहां आई थी मुझे देखने के लिए मेरी मां ने दवाई दिलवाई मेरी आवाज नहीं निकल रही थी. इसने मुझे बहुत बुरी तरीके से मारा, मेरी हालत बहुत डाउन कर दी. मुझे पानी तक नहीं दे रहा था और इसके दोस्त चार लोग वहां थे. मैं यहां अपने मायके आ गई थी फिर बाद में यह अपने दोस्तों के साथ मेरे मायके आ गया तो मैं खाना खा रही थी. मेरे हाथ की उंगली तोड़ दी और खींच कर ले गया कि चल घर पर मेरे हाथ की उंगली तोड़ दी. मेरे कपड़े भी फाड़ दिए, मुझे बहुत मारा इसके दोस्तों ने भी मेरी बेइज्जती की.
उसने बताया कि फिर जब आसपास के पड़ोसी आ गए तो यह सब लोग भाग गए. मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं मैं इन बच्चों का भविष्य चाहती हूं जो कुछ बचा है इसके पास वह मेरे बच्चों के लिए देखें और मैं चाहती हूं कि इसके ऊपर और इसके साथ वालों के ऊपर कार्रवाई की जाए. इन सब लोगों ने मेरे साथ ऐसी हरकतें की हैं कि मैं बता नहीं सकती यह सब मैं कोर्ट में ही बताऊंगी. मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि इसके ऊपर कार्रवाई की जाए.
वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान उसके द्वारा ससुरालों और पति के विरूद्ध आरोप लगाया था कि पति शराब का सेवन करता है और जो उसकी पैत्रिक जाजात थी. उसको बेच रहा है इसके साथ ही जुआ भी खेलता है, इस संबंध में दिए गए आवेदन के क्रम में सुसंगत धाराओं में थाना शाहबाद में अभियोज पंजीकृत कराया गया है और उसकी विवेचना की जा रही है. महिला के द्वारा अपने पति के विरुद्ध तरह-तरह के आरोप लगाए गए थे कि ये शराब का सेवन करता है और गलत लोगों की संगत में रहता है.
'मुसलमान मारा जाता है तब अखिलेश की जुबान...' सुल्तानपुर एनकाउंटर पर ओपी राजभर का बड़ा बयान