Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर का एक परिवार पिछले दो सालों से पाकिस्तान में फंसा हुआ है. साल 2022 में रामपुर के रहने वाले माजिद हुसैन, पत्नी और बच्चों के साथ अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे. इसी बीत किसी वजह से उनके वीजा के दो दिन निकल गए, जिसके बाद ये परिवार वहीं पर फंसकर रह गया है. उन्होंने दोबारा वीजा नहीं मिल पा रहा है. इधर माजिद की मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आज तक की खबर के अनुसार रामपुर के रहने वाले माजिद हुसैन की साल 2007 में पाकिस्तान की ताहिर जबीन से शादी हुई थी. ताहिर को लॉन्ग टर्म वीजा मिल गया था. जिसके बाद वो आराम से अपने पति के साथ भारत में रह रही थी. इस बीच दोनों के तीन बच्चे हुए. सबकुछ एकदम ठीक-ठीक चल रहा था. इसी बीच पाकिस्तान में ताहिर के भाई की शादी तय हो. जिसके बाद उसे मायके जाने का मन हुआ.
पाकिस्तान में फंसा रामपुर का परिवार
पति माजिद ने भी पत्नी की इच्छा का सम्मान किया और साले की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी और तीनों बच्चों को लेकर पाकिस्तान चला गया. लेकिन, इसके बाद से वो वापस भारत नहीं आ पा रहा है. माजिद की मां का कहना है कि उनकी नंद चाहती थी कि उसके बेटे की शादी पाकिस्तान से हो, जिसके बाद उन्होंने बेटे की शादी पाकिस्तान में कर दी थी.
उन्होंने बताया कि साल 2022 में बहू के भाई की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए माजिद परिवार के साथ गया था, लेकिन पता नहीं किया हुआ कि किसी वजह से वीज़ा के दो दिन निकल गए और वो वहीं अटक गए. मां ने कहा कि वो लगातार वापस आने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, उनका वीजा नहीं हो पा रहा है.
मां ने का कि अक्टूबर महीने में उनके बेटे को पाकिस्तान गए दो साल हो जाएंगे. वो पाकिस्तान में बहुत परेशान हैं और भारत वापस आना चाहता है. वो कहता है कि मैं यहां फँस गया हूं मुझे वापस बुला लो. मैं चाहती हूँ कि मेरा बेटा और बहू जल्द से जल्द घर वापस आ जाए..उन्होंने भारत सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है.
'अरे छोड़ो आप..', जया बच्चन-जगदीप धनखड़ को लेकर पूछे सवाल पर भड़क गईं बसपा सुप्रीमो मायावती