Pakistan में रिश्तेदारी निभाने गई महिला पति और बच्चों के साथ फंसी, परिवार ने लगाई मदद की गुहार
UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर का एक परिवार दो साल पाकिस्तान में फंसा हुआ है, परिवार के लोगों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. ये परिवार शादी समारोह में शामिल होने पाकिस्तान गया था.
Rampur News: सरहदें कभी रिश्तों पर भारी पड़ जाती हैं और कभी तो रिश्तेदारियां निभाने के चक्कर मे व्यक्ति ऐसा फंस जाता है कि अपने घर लौटना संभव नही हो पाता. ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के रामपुर में जहां एक व्यक्ति पाकिस्तानी युवती से सन 2007 में शादी कर पत्नी बना कर अपने घर रामपुर ले आया. पत्नी को लांग टर्म वीसा मिल गया और तब से ही वह उसके साथ रह रही थी. इस बीच उनके 3 बच्चे भी हुए सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन पाकिस्तानी विवाहित महिला के भाई की शादी में शरीक होने पति पत्नी और बच्चे पाकिस्तान चले गए. इसके बाद से पूरा परिवार पाकिस्तान में ही फस गए. परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
रामपुर निवासी माजिद हुसैन की शादी पाकिस्तान निवासी ताहिर जबीन से हुई थी, जिसके बाद ताहिर जबीन 2007 में लांग टर्म वीज़ा पर भारत आई थी. शादी के बाद माजिद हुसैन के तीन बच्चे हुए और वर्ष 2022 में ताहिर जबीन अपने भाई की शादी में अपने पति और तीनो बच्चों के साथ नूरी वीज़ा पर मायके पाकिस्तान गयी लेकिन किसी कारण से वीजा के दो दिन निकल गए जिससे उनकी वीजा खराब हो गया. अब वह 2 साल से पाकिस्तान में फंसे हुए हैं और अब दोबारा वीजा नहीं मिल पा रही है. परिवार उनकी वतन वापसी के लिए परेशान है.
केंद्र सरकार से मदद की गुहार
इस विषय पर मां फमीदा ने बताया मैंने अपने बेटे की शादी पाकिस्तान में की थी, मेरी नंद की ख्वाहिश थी कि मैं अपने बेटी की शादी यहां करूं तो मैंने उनकी खुशी पूरी की थी. अब शादी पाकिस्तान से हुई है तो अब यह (बहू) भाई की शादी में गई थी. 30 दिन की वीजा लेकर गई थी, अब वहां पता नहीं क्या हुआ किसी बात से 2 दिन वीजा के निकल गए उससे वह वहां अटक गई है. मेरे बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं उनकी हमने फीस जमा की है वह आने की बहुत कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके वीजा नहीं लग रही है वहां से आने की इजाजत नहीं मिल रही है. उन्होंने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. बताया कि बेटे का फोन आता है वह बहुत परेशान है वह कहता है मैं यहां फस गया हूं मुझे वापस बुला लो.
भाई माहिर हुसैन ने बताया कि मेरे भाई का नाम माजिद हुसैन है उन्होंने पाकिस्तान में शादी की थी हमारे फुप्पो पाकिस्तान की है उनकी लड़की से शादी की थी. शादी करने के बाद वह यहां आ गए थे. साथ में रह रहे थे फिर दो लड़के हुए और एक लड़की हुई तो दोनों का पाकिस्तान आना जाना लगा रहता है. 2007 में शादी हुई थी तो एक दो बार जा चुकी थी और अब जब 2022 में भाई की शादी में गई थी 3 महीने की वीजा पर उसके बाद से वही अटक गई किसी वजह से 2 दिन वीजा के निकल गए थे उसके बाद उनके वीजा खराब हो गई. भारत सरकार से गुहार लगाई है कि हमारे भाई और भाभी की वीजा लग जाए जिससे वह यहां वापस आ जाए.
वह वहां रो रहे हैं कह रहे हैं मुझे वापस बुला लो नहीं तो मैं फांसी लगा लूंगा. यहां पर मैंने एलआईयू वालों के पास गया वहां पर भी मैने बात की है जो जो उन्होंने डॉक्यूमेंट मांगे मैंने दिए हैं अब घर वाले सब परेशान हैं उन्हें वहां गए हुए 2 साल हो गए हैं 2 साल से ना ही वह कुछ काम कर रहे हैं बच्चे वहां कैसे रह रहे हैं यह सब हम ही जानते हैं. जब भी हमारी बात होती है तो वह रोते हैं और कहते हैं मुझे वापस बुलालो. मैं मोदी जी से यही कहना चाहता हूं हमारे लिए यह करें कि हमारे भाई भाभी और बच्चों को सबको वापस बुला ले जिससे वह आसानी से वापस आ जाए.
(सुरेश दिवाकर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में क्रूरता की सारी हदें पार, युवक के प्राइवेट पार्ट में हवा भरने से दर्दनाक मौत