Rampur News: रामपुर में दर्दनाक हादसा, बकरियां चराने गए पांच बच्चों की ईंट भट्टे के गड्ढे में डूबने से मौत
Rampur News: रामपुर में ईट-भट्टे के गड्ढे में डूबने से पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई. ये सभी बच्चे बकरियां चराने के लिए गए थे, तभी ये गड्ढे में नहाने के लिए घुस गए और गहरे गड्ढे में चले गए.
Rampur News: यूपी के रामपुर से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां ईट-भट्टे के गड्ढे में डूबने से पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी और सीओ घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद पांचों बच्चों के शवों को गड्डे से निकाला गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रामपुर की तहसील शाहबाद के गदमर पट्टी गांव के सात बच्चे बकरियों को चराने के लिए गए थे. पास में ही ईंट भट्टे का एक गड्ढा था, जिसमें बारिश की वजह से पानी भरा हुआ था, जिसके बाद इनमें से चार बच्चियां गड्ढे में नहाने के लिए घुस गईं, जबकि बाकी बच्चे बाहर ही रहे. ये लड़कियां नहाते हुए अचानक आगे की ओर बढ़ गईं, जहां गड्डा और गहरा था. गहरे गड्ढे में घुसते हुए ये चारों डूबने लगीं. जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. लड़कियों को डूबता देख 12 साल के एक लड़का अकील भी पानी में कूद गया लेकिन वो भी गहरे गड्ढे में चला गया और पांचों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई.
गड्ढे में डूबकर पांच बच्चों की मौत
बच्चे जब गड्ढे में डूबने लगे तो बाहर बैठे दोनों बच्चे भागकर ईंट भट्टे पर पहुंचे और पूरी बात बताई, जिसके बाद वहां काम कर रहे मजदूर गड्ढे के पास पहुंचे और बच्चों को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस हादसे में चंचल, सना, आकिल, अलीना, गुलाफ्शां पांच बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सुनील कुमार और सीओ शाहाबाद मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पांचों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला गया. पुलिस ने पांचों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उपजिलाधिकारी ने कहा कि गदमर मोती शहर गांव के 7 बच्चे यहां बकरी चराने आए थे उसमें से 4 बच्चियां बगल में गड्ढा है वहां नहा रही थीं. वे नहाते नहाते चलती हुई आगे वाले गड्ढे में आ गईं, जब डूबने लगी तो एक आकिल नाम का लड़का उन्हें बचाने के लिए गड्ढे में कूद गया. जिसके बाद वो भी गहरे गड्ढे में चला गया. इस हादसे में मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच की है. यह भट्टा शरीफ नाम के शख्स का है. गड्ढे की जांच होगी खनन अधिकारी के साथ इसमें कितना पानी है संयुक्त जांच करके पता किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Manipur Violence: 'सभ्यता का चीरहरण, संस्कृति का पाताल-पतन', मणिपुर की घटना पर अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया