UP Crime News: रामपुर में बुजुर्ग किसान से 10 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने न्यूजीलैंड में रह रहे पोते के नाम से किसान को शिकार बनाया. पोता बताकर ठग ने तीन बार में 10 लाख रुपए  ऐंठ लिए. कैमरी थाना क्षेत्र के लाला नगला गांव निवासी गुरविंदर सिंह पन्नू का पोता न्यूजीलैंड में जॉब करता है. पोता बनकर ठग ने परेशानी में होने की बात कही. पीड़ित किसान ने बताया, मैं बैठा हुआ था. मेरे पास एक फोन आता है. कहता है दादा जी पहचाना! मैं रनप्रीत सिंह बोल रहा हूं. मैं आपसे बात करना चाहता हूं. आप घर में या किसी और को कुछ नहीं बताओगे.


पोते के नाम से 10 लाख की ठगी


इंडिया में एक एजेंट का 10 लाख मेरे ऊपर बकाया है. एजेंट दबाव बना रहा है और कह रहा है कि इंडिया वापस भेज दूंगा. उसने मेरे ऊपर मुकदमा कर दिया हैं. पोता बना ठग रोने और गिड़गिड़ाने लगा. परेशानी सुनकर किसान का दिल पसीज गया. उन्होंने पहली बार में 3 लाख 90 हजार दे दिए. दूसरी बार में पत्नी का 1 लाख 60 हजार और तीसरी बार में नाती से साढे चार लाख लेकर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. पोता बना ठग ने माता-पिता को बताने से मना किया था.


मामला दर्ज कर पुलिस की जांच


बुजुर्ग किसान गुरविंदर सिंह ने तीन बार में 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. सच्चाई का पता चलने तक किसान ठग के शिकार बन चुके थे. उन्होंने मामले की जानकारी देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने जल्द कार्रवाई कर समस्या का निस्तारण कराने की बात कही है. अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम ने मामले की जांच की थी. पीड़ित किसान के अकाउंट से कुछ हेरफेर हुआ है. 10 लाख रुपए के मामले की जांच अभी चल रही है. एफआईआर दर्ज हो गई है. जल्द समस्या का हल कर दिया जाएगा. 


UP News: यूपी के व्यक्ति की पिटाई के बाद मौत का मामला, परिजनों के साथ गोंडा पुलिस बिहार रवाना