शादी का झांसा देकर युवती से अलग-अलग जगहों पर रेप, मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर हुई थी दोस्ती
Rampur Crime News: जीवन साथी डॉट कॉम पर हरियाणा के युवक ने रामपुर की युवती से दोस्ती कर ली. युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को विशाखापट्टनम बुलवा लिया, फिर उसके साथ होटल में रेप किया.
Rampur News: जीवन साथी डॉट कॉम से संपर्क में आए हरियाणा के एक युवक ने रामपुर की एक युवती को शादी का झांसा देकर हवाई यात्रा के टिकट भेजकर विशाखापट्टनम बुला लिया. जिसके बाद होटल में रखकर युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है. वहीं इस मामले में रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र के आदेश पर कोतवाली बिलासपुर पुलिस ने आरोपी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली बिलासपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने रामपुर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया था कि हरियाणा प्रदेश के रहने वाले एक युवक से उसकी मेट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से जनवरी में फ्रेंडशिप हुई थी, जिसके बाद दोनों में काफी दिनों तक वार्ता होती रही. इसके साथ ही कुछ दिनों बाद दोनों शादी के लिए भी राजी हो गए.
शादी का झांसा देकर युवती से रेप
चार मई को युवक ने रामपुर की रहने वाली युवती को हवाई जहाज का टिकट भेज दिया और अपने परिवार से मुलाकात कराने के लिए कहकर युवती को विशाखापट्टनम बुला लिया. वहां युवक ने उसे एक होटल में ठहराया और उसको शाादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद ही महिला ने कई अलग-अलग स्थानों पर बुलाकर रेप करने का आरोप लगाया है.
रेप करने के बाद युवक ने किया शादी से इनकार
आरोपी युवक युवती को लगातार अपने परिजनों से मिलवाने की बात कहता रहा मगर हर बार युवक टालमटोल करता रहा. युवती ने कहा सप्ताह भर बाद वहां से लौट आई, जिसके बाद युवक पांच जुलाई को उसके गांव आया. वहां से उत्तराखंड के नानकमत्ता ले गया वहां भी रेप किया, जिसके बाद 16 जुलाई को युवती को घर छोड़ गया. इसके बाद शादी करने से युवक में मना कर दिया.
रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान एक महिला की तरफ से ये आवेदन दिया गया कि उसका संपर्क एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से एक व्यक्ति से हुआ और फिर उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया. इसी बीच संबंध इत्यादि बनाने के संबंध में आरोपी अंकित किये गए थे. जांच से घटना सही पाई गई. इस संबंध में थाना बिलासपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने का निर्देश दिए गए हैं. अभियोग पंजीकृत है विवेचना प्रचलित है.
ये भी पढ़ें: यूपी-उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में स्कूल बंद का आदेश