UP News: रामपुर (Rampur) में स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई (Health Department Action) से निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्वार तहसील में एक के बाद एक कई अस्पतालों पर धावा बोल दिया. अचानक पहुंची टीम को देखकर अस्पतालों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. छापेमारी की कार्रवाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में की गई. कार्रवाई की जद में कई अस्पताल आ गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि नियम विरुद्ध संचालन पर छह अस्पतालों को सील कर ताला लगा दिया. उन्होंने बताया कि एक संचालक को मौके से गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले भी किया गया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अस्पतालों में कई प्रकार की अनियमितता मिली. 


एक्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम


निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में कई प्रकार की अनियमितता उजागर हुई. स्वार में निजी अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी. छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन संचालकों से मांगा. संचालक अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. कई अस्पताल ऑपरेशन के लिए अधिकृत नहीं थे.


छह निजी अस्पतालों पर जड़ा ताला


नियमों को धत्ता बताकर महिलाओं का ऑपरेशन किया जा रहा था. निजी अस्पतालों की मनमानी की शिकायतें मीडिया की सुर्खियां भी बन रही थीं. ऑपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा की मौत से कई परिवारों का घर उजड़ गया था. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों को बख्शा नहीं जाएगा. छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से स्वार तहसील में हड़कंप मचा रहा. 


UP News: यूपी में गुंडा एक्ट के दुरुपयोग पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता, 31 अक्टूबर तक गाइडलाइंस जारी करने का आदेश