Azam Khan News: सपा नेता आजम खान (Azam khan) से संबंधित 2 मामलों में आज रामपुर (Rampur) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) में सुनवाई होनी थी जिसमें पहला मामला अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) के दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित था. इस मामले में आज़म खान, अब्दुल्ला आज़म व उनकी मां तंजीम फातिमा (Tanjim Fatima) आरोपी हैं, वहीं दूसरा मामला आज़म खान द्वारा 2019 लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान भड़काऊ भाषण देने का है जिसमें आजम खान आरोपी हैं.


दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज आज़म खान, ताज़ीन फ़ातिमा और अब्दुल्ला आज़म के 313 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराने थे. वहीं भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को 313 सीआरपीसी के बयान दर्ज करवाने थे, लेकिन स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश निशांत मान का प्रमोशन होने के चलते आज सुनवाई नहीं हो सकी, न्यायाधीश निशांत मान अब एडीजे मऊ का कार्यभार संभालेंगे. जिसके तहत आज उन्होंने अपना कार्यभार छोड़ दिया. आजम खान से संबंधित इन दोनों मामलों में 313 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराने के लिए अगली तारीख 31 जनवरी मुकर्रर की गई है.


31 जनवरी को होगी दोनों मामलों पर सुनवाई
इस संबंध में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया आज मोहम्मद आजम खान से संबंधित दो मामलों में पत्रावली लगी थी. जिसमें आजम खान से संबंधित दो मामले जो थे. यह दोनों पत्रावली 313 सीआरपीसी में आज नियत थीं और अभियुक्त द्वारा बयान अंकित होना था, लेकिन जो हमारे पीठासीन अधिकारी (मजिस्ट्रेट) थे श्रीमान निशांत मान साहब उनका एडीजे स्तर पर प्रमोशन हो गया है. माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नोटिफिकेशन आ गया है जिसके बाद उनका स्थानांतरण मऊ में एडीजे पद पर हो गया है. उन्होंने अपना कार्यभार आज छोड़ा है. इस वजह से आज कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. दोनों मामलों में अगली तारीख 31 जनवरी तय कर दी गई है. ऐसे में इन दोनों मामलों में आजम खान को थोड़ा और वक्त मिल गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पार्टी के अंदर से उठी आवाज, सपा विधायक ने अखिलेश यादव से की ये मांग