UP News: रामपुर में भारी बारिश के बाद जेल बना तालाब, पुलिस लाइन भी जलमग्न, यहां देखें हालात
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुई भारी बारिश के बाद जिला कारागार और पुलिस लाइन में घुटनों तक पानी भर गया. फिलहाल बारिश रुकने के बाद पानी को निकाले जाने की व्यवस्था की जा रही है.
Rampur District Jail: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले कुछ दिनों तक अच्छी खासी बारिश होने का अनुमान है. इसी बीच रामपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जल भराव की समस्या देखी गई. जिसके चलते निचले इलाकों समेत जिला कारागार और पुलिस लाइन में भी पानी भर गया.
जानकारी के अनुसार रामपुर में लगातार हुई बारिश के कारण जेल रोड की स्थिति बेहद खस्ताहाल में पहुंच गई है. एक ओर जहां पुलिस लाइन में घुटनों तक पानी भर गया है. वहीं जिला कारागार जेल भी बारिश के कहर से नहीं बच पाया. भारी बारिश के कारण रामपुर की जिला कारागर जेल में भी एक फीट से ज्यादा पानी भर गया. जिसकी निकासी के साधन नहीं होने के कारण पुलिस प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
#WATCH | Rampur, UP: Waterlogging due to heavy rain in District Jail and Police Line pic.twitter.com/8gBtYRlDvx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2023
पानी की निकासी के लिए पंप की व्यवस्था
फिलहाल बारिश रुकने के बाद अब पानी को निकाले जाने की व्यवस्था की जा रही है. रामपुर की जिला कारागार में पानी की निकासी के लिए पंप की व्यवस्था की गई है. जिसके जरिए जिला कारागर में भरे बारिश के पानी को तेजी से खाली किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर जिले के कई इलाके अभी भी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसके चलते लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्दी से जल्दी पानी की निकासी कराने की मांग की है.
यूपी के कई इलाकों में हो रही बारिश
दरअसल, इन दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते एक ओर लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं कुछ जगहों पर निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों के घरों में पानी भर गया. कुछ ही दिन पहले राजधानी लखनऊ में हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया था. जिससे आम जन को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था.
इसे भी पढ़ें: