Rampur News: रामपुर में 12 अप्रैल को पुलिस को खुली चुनौती देकर दिनदहाड़े गोलियों की गड़गड़ाहट से थाना टांडा के लालपुर कला गांव में खूनी इंतकाम का शोर नजर आया, जहां पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान पर हमलावरों ने असलहे से फायरिंग करते हुए हमला कर दिया. 


दो और आरोपियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
इस घटना में प्रधान हारुन के भतीजे वसीम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हारून को गोली लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 2 लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट से घटना की रात ही गिरफ्तार कर लिया था और वापस लाते वक्त जब उन्होंने भागने का प्रयास किया तो उनको गोली मारकर दोबारा गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने आज दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों रियाज और नाजिम को गिरफ्तार किया है. 


UP Corona Cases: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छुट्टियों पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुए ये आदेश


आरोपियों ने पुलिस पर किया था फायरिंग
वहीं नादिर और दानिश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे आपको बता दें चारों अभियुक्त मुरादाबाद से बाइक पर सवार होकर टांडा आ रहे थे जब पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी कार्रवाई में बदमाश नाजिम और रियाज़ के पैर में गोली लगी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे कार्यवाही करने में लगी हुई है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया 12 अप्रैल को पूर्व प्रधान हारुन पर कुछ बदमाशों द्वारा गोली चला दी गई थी, हारून के भतीजे वसीम उन्हें बचाने आए तो वह भी घायल हो गए और उनकी मौके पर मौत हो गई. इसमें पूरी तरह से पूर्व प्रधान हारुन घायल हो गए थे और उनके भतीजे वसीम की मौके पर मौत हो गई थी.


पांच लोग किए गए थे नामजद
इस घटना में 5 लोग नामजद किए गए थे और दो 120b के अभियुक्त बनाए गए थे जिन पांच लोगों को नामजद किया गया था उनके नाम थे दानिश रियाज नाजिम राहत और हारुन पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना के दिन ही राहत और हारून को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था. यह दोनों अभियुक्त सऊदी अरब भागने की फिराक में थे. घटना को अंजाम देने के बाद जब इन्हें दिल्ली से लाया जा रहा था तभी टांडा थाना क्षेत्र में कोसी नदी के किनारे इन्होंने शौच के बहाने से उतरे और भागने का प्रयास किया पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने के लिए गोली चलानी पड़ी जिसके बाद दोनों आरोपी घायल हो गए. 


दो आरोपी भागने में हुए सफल
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना में नादिर शरीफ और इमरान भी शामिल थे. इस घटना में दो लोग 120 बी के अभियुक्त हैं. थाना अध्यक्ष टांडा गौरव सिंह यादव को सूचना मिली कि दानिश, नादिर, नाजिम और रियाज़ यह चारों आरोपी मुरादाबाद से टांडा क्षेत्र में आएंगे जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं इस सुचना के बाद उन्होंने थाना अध्यक्ष स्वार को भी सूचित किया, थाना अध्यक्ष स्वार हरेंद्र सिंह और थाना अध्यक्ष टांडा अपनी टीम के साथ मुरादाबाद बॉर्डर पर डट गए. सड़क पर दो मोटरसाइकिल पर चार आदमी आते हुए दिखाई दिए इन्होंने रोकने का इशारा किया लेकिन बाईक सवारो ने मोटरसाइकिल नहीं रोकी और पुलिस पर फायर करने लगे, जवाबी फायरिंग में नाजिम और रियाज़ पुलिस की गोली से घायल हो गए और गिर गए  पुलिस ने इन्हें असलाह के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा दानिश और नादिर भागने में सफल रहे.


यह भी पढ़ें-


UP Fee Hike News: पीलीभीत के निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली से अभिभावक परेशान, अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश