Azam Khan Raid Updates: यूपी के रामपुर में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) के घर पर आज इनकम टैक्स विभाग (IT Raid) ने छापेमारी की. इस दौरान आजम खान के करीबी नसीर खान (Naseer Khan) के घर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची और उनके घर में रेड कर कार्रवाई की जा रही है. नसीर खान आजम खान के करीबियों में आते हैं. इसके साथ ही वो मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी हैं. आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह तड़के ही आजम खान और नसीर खान के घर पहुंच गई.

  


बताया जा रहा है कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग की टीम रामपुर में पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान के आवास पर सुबह सवेरे से ही छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. सूत्रों के मुताबिक यह टीम आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट और खातों के लेनदेन की जांच कर रही है. छापेमारी के दौरान आजम खान और उनका परिवार घर के अंदर ही मौजूद है, हालांकि किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. केंद्रीय सुरक्षा बलों ने आजम खान के घर को चारों तरफ से घेर रखा है. 


आजम के करीबी पर भी छापेमारी


आजम खान के घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों का पहरा है और अंदर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं. इनकम टैक्स की टीम आज सुबह 7:00 बजे आजम खान और नसीर खान के घर पहुंच गई थी, लगभग दर्जन पर गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग के अधिकारी और केंद्रीय सुरक्षा बल के लोग आजम खान के घर पहुंचे और उसके बाद आयकर विभाग की दूसरी टीम उनके करीबी नसीर खान के घर पहुंचे और छापेमारी की कार्रवाई की. नसीर खान, आजम खान के दोस्त हैं और उनके मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं.


जानें- आजम खान के बारे में 


आपको बता दें कि आजम खान 10 बार रामपुर से विधायक रहे हैं और दो बार सांसद भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी डॉ ताज़िन फातिमा भी पूर्व सांसद और विधायक रही हैं और बेटा अब्दुल्लाह आजम भी पूर्व विधायक है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में आजम खान सपा के बड़े मुस्लिम नेता माने जाते हैं लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने में उन पर कई आरोप लगे हैं और लगभग 92 मुकदमे आज़म खान पर चल रहे हैं. उनके पूरे परिवार पर लगभग 300 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.


Azam Khan News: सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग का रेड, 6 जगहों पर चल रही छापेमारी