आजम खान मामले में सपा के रामपुर कूच पर सख्त प्रशासन, धारा 144 लागू; सीमाएं सील
आजम खान मामले को लेकर अब सियासी जंग शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी आजम और अब्दुल्ला आजम के समर्थन में उतरी आई है। अखिलेश के निर्देश पर सपा कार्यकर्ता रामपुर कूच करने निकल पड़े हैं। प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।
रामपुर, एबीपी गंगा। रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय की जमीन को लेकर सपा सांसद आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ हुई कार्रवाई पर सियासी जंग शुरू हो गई है। इस मामले में पुलिस कस्टडी से मुचलके पर रिहा होने के बाद सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान अपने समर्थकों के साथ जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर कैंडिल जलाकर धरने पर बैठ गए थे। इस बीच आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी पर छापे और विधायक अब्दुल्ला आजम से पूछताछ मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं। रामपुर में हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता इकट्ठे हो गए हैं।
समाजवादी पार्टी के रामपुर कूच के ऐलान के बाद रामपुर जिला प्रशासन ने धारा 144 का कड़ाई से पालन कराने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को बिगाड़ने और जिले में जबरदस्ती घुसने वालों के साथ सख्ती से पेश आने की तैयारी कर ली है। कानून का उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा जाएगा। इसी के चलते जिले में प्रशासन द्वारा भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई भी बाहरी रामपुर में दाखिल न हो सके। पुलिस ने हर थोड़ी दूरी पर नाके लगा दिए हैं। हाईवे पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
रामपुर के डीएम एके सिंह ने कहा, 'कांवड़ यात्रा और बकरीद के चलते पहले से ही क्षेत्र में धारा 144 लगा रखी गई है। जिले में अतिरिक्त पुलिसबल की तैनात है। हमें किसी को भी सीमा से जिले में प्रवेश नहीं करने देंगे। कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी।'
गौरतलब है कि पुलिस हिरासत से रिहा होने के बाद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम जौहर यूनविर्सिटी के गेट पर धरने पर बैठ गए थे। जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आजम खान के समर्थन में सड़क पर उतरने को कहा था। अखिलेश के इस आहवान के बाद सपा कार्यकर्ता और नेता रामपुर कूच कर रहे हैं।
बता दें कि बुधवार को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान के खिलाफ गलत दस्तावेजों को लेकर मामला दर्ज किया गया था, यह शिकायत पासपोर्ट बनवाने के लिए सौंपे गए दस्तावेजों को लेकर थी। अब्दुल्ला पर गलत दस्तावेज दिए जाने का आरोप है। इसी मामले में उन्हें रामपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जौहर यूनिवर्सिटी से सीओ सिटी की गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाया गया। जिसके बाद करीब छह घंटे पुलिस लाइन में रखने के बाद उन्हें निजी मुचलके पर शाम को रिहा कर दिया गया। वहीं, जौहर यूनिवर्सिटी में चोरी की किताबें बरामद होने के बाद बुधवार को भी पुलिस ने यूनिवर्सिटी में सर्च अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें:
आजम खान को एक और झटका, पुलिस ने बेटे अब्दुल्ला को हिरासत में लिया, जानें- क्या है मामला सामने आ रही है सपा नेता की हकीकत, जौहर यूनिवर्सिटी से चोरी की किताबें बरामद, हिरासत में 5 लोग