UP Election 2022: Congress के ये नेता हैं यूपी चुनाव के सबसे अमीर प्रत्याशी, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
UP Election 2022: कांग्रेस नेता काजिम अली खान यूपी के सबसे अमीर प्रत्याशी है. उनके पास 2 अरब 96 करोड़ से अधिक की संपत्ति बताई जा रही है.
![UP Election 2022: Congress के ये नेता हैं यूपी चुनाव के सबसे अमीर प्रत्याशी, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश Rampur Kazim Ali Khan is the richest candidate in UP elections 2022 UP Election 2022: Congress के ये नेता हैं यूपी चुनाव के सबसे अमीर प्रत्याशी, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/f0e29d004cbe048367db25d145cc23f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर इस बार कई ऐसे उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनके पास करोड़ो की संपत्ति है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही एक प्रत्याशी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास सबसे अधिक संपत्ति बताई जा रही है. उस प्रत्याशी का नाम है काजिम अली खान जो कि कांग्रेस नेता हैं और रामपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. आइए जानते हैं उनके पास कितनी संपत्ति है.
बता दें कि असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और माय नेता इन्फो के अनुसार काजिम अली के पास सबसे अधिक 296 करोड़ रुपए (2,96,88,48,840) रुपए की चल-अचल संपत्ति है. इसके साथ ही उन पर 73,43,266 रुपए की देनदारी भी है.
काजिम अली के पास है इतनी संपत्ति
रामपुर के नवाब खानदान के वारिस नवाब काजिम अली के पास 2 अरब 96 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. इसमें से 2 अरब 94 करोड़ की संपत्ति उन्हें विरासत में मिली है. उन्होंने 1 करोड़ 70 लाख रुपए की संपत्ति खुद ही अर्जित की है. नवाब काजिम अली खान के पांच बैंक खाते हैं. इसमें करीब 1 लाख 20 हजार रुपए जमा हैं. नवाब साहब के हाथ में करीब 45 हजार रुपए हैं.
नवाब काजिम अली खान की पत्नी यासीन अली खान के पास चार बैंक अकाउंट हैं. इन बैंक खातों में लगभग 2 लाख 22 हजार रुपए जमा हैं. उनके हाथ में 50 हजार रुपए कैश हैं. नवाब काजिम अली खान के पास लगभग 28 लाख रुपए की कीमत की एक कार है और 40 लाख 75 हजार रुपए की कीमत के जेवरात हैं. इसके अलावा दो लाख की कीमत कुछ अन्य कीमती वस्तुएं उनके पास हैं. वहीं उनकी पत्नी यासीन अली खान के पास लगभग 22 लाख रुपए की एक कार है और 38 लाख 22 हजार की कीमत के गहने हैं और एक लाख की कीमत की अन्य कीमती वस्तुएं भी हैं.
ये काम करती हैं काजिम अली की पत्नी
नवाब काजिम अली खान अमेरिका से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और आर्किटेक्ट का काम करते हैं. वही उनकी पत्नी भी कॉस्टयूम डिजाइनर हैं. नवाब काजिम अली खान के खिलाफ दो मामले अदालतों में विचाराधीन हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)