Rampur News: रामपुर में किशोरी के अपहरण और रेप के मामले में नामजद फरार चल रहे अस्पताल संचालक साजिद अली पाशा के खिलाफ रामपुर कोर्ट गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. पुलिस फरार आरोपी साजिद अली पाशा की सरगर्मी से तलाश कर रही है. कोतवाली स्वार थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी की नाबालिग बेटी को दो युवक 31 अगस्त को कार से अपहरण कर ले गए थे. इस मामले में किशोरी को बरामद कर एक युवक को पुलिस ने थार कार के साथ गिरफ्तार कर लिया था.


किशोरी ने कोतवाली मस्वार थाना क्षेत्र के अलीनगर उत्तरी के एक निजी ग्रीन सीटी अस्पताल संचालक साजिद अली पाशा औऱ उसके दो साथी उत्तराखंड के बाजपुर गाँव कनोरा निवासी मुदस्सर पर कार से अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप लगा था. पुलिस ने दोनों के नाम विवेचना में शामिल किये थे. वही पकड़े गए आरोपी मुदस्सर को पुलिस ने जेल भेज दिया था. जबकि मुख्य आरोपी साजिद अली पाशा अभी भी पुलिस की की पकड़ से फरार है.


कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
हालांकि आरोपी साजिद अली पाशा की पत्नी डॉ नाजिया सिद्दीकी ने पति के बचाव में अनेक साक्ष्य देकर जांच की मांग भी की थी, लेकिन तीन सदस्यीय टीम ने अपनी जांच में भी साजिद अली पाशा को आरोपी पाया. रामपुर एसपी अविद्यासागर मिश्र ने आरोपी साजिद अली पाशा की गिरफ्तारी करने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है,जिसके बाद अब कोर्ट ने आरोपी साजिद अली पाशा के खिलाफ वारंट जारी किया है.


सीओ स्वार अतुल कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि साजिद अली पाशा की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई है. वारंट जारी होने के बाद पुलिस और अधिक सक्रिय हो गई है, उन्होंने बताया कि, अगली कार्यवाही में आरोपी संपत्ति की भी कुर्की हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Kundarki By Election 2024: चंद्रशेखर आजाद ने की चौथे प्रत्याशी की घोषणा, कुंदरकी से इस चेहरे पर लगाया दांव