Bypolls Results 2022: रामपुर की पांच विधानसभा सीटों में से 3 में सपा को मिली बढ़त, लेकिन 2 सीटों में ही BJP ने पलट दी बाजी
रामपुर (Rampur) उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने बड़ी जीत दर्ज की है. हालांकि यहां 3 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली लेकिन बीजेपी ने 2 सीटों में ही बाजी पलट दी. ये आंकड़े यही बात रहे हैं.
Rampur Bypolls Result 2022: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद सब बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव और अब उपचुनाव के आंकड़ों की काफी चर्चा कर रहे हैं. तब विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रामपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पांच में से दो सीट पर जीत दर्ज की थी और जीत का अंतर भी मामूली था. बीजेपी को बिलासपुर (Bilaspur) और मिलक (Milak) सीट पर जीत मिली थी, जबकि समाजवादी पार्टी ने रामपुर, स्वार टांडा (Suar) और चमरौआ (Chamraua) ने जीत दर्ज की थी.
रामपुर सीट के आंकड़े
अब लोकसभा उपचुनाव के आंकड़ों में विधानसभा चुनाव के मुकाबले बड़ा बदलाव आया है. सबसे पहले हम रामपुर विधानसभा सीट की बात करते हैं. इस सीट पर सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने जीत दर्ज की थी. तब उन्हें 1,31,225 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना को 76,084 वोट मिले और वे 55,141 वोट से चुनाव हार गए. लेकिन कुछ ही महीने में इन आंकड़ों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जबकि उपचुनाव के आंकड़े देखें तो सपा ही ज्यादा वोट मिले लेकिन आंकड़ों में बड़ा बदलाव हुआ. इस बार बीजेपी को इस सीट पर 56,317 वोट और सपा को 63,953 वोट मिले. यानि सपा को केवल 7,636 ज्यादा वोट मिले.
स्वार टांडा सीट
अब बात स्वार टांडा विधानसभा सीट करते हैं, यहां से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम विधायक हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां उन्हें 1,26,162 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी गठबंधन से ये सीट अपना दल (सोनेवाल) के खाते में रही. जहां अपना दल उम्मीदवार को 65,059 मिले थे. उन्होंने अब्दुल्ला आजम ने 61,103 वोटों के भारी अंतर से हराया था. लेकिन कुछ महीने में ही यहां समीकरण बदले और उपचुनाव में सपा 68,846 वोट और बीजेपी को 58,861 वोट मिले. ऐसे में सपा ने 9,985 वोट की लीड तो ली लेकिन विधानसभा चुनाव के मुकाबले लीड में भारी कमी देखी गई.
चमरौआ विधानसभा सीट
चमरौआ में भी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सपा के नसीर अहमद खान ने जीत दर्ज की थी. तब नसीर अहमद खान को 1,00,976 वोट मिले थे और बीजेपी के प्रत्याशी मोहन कुमार लोधी को 66,686 वोट मिले थे. सपा उम्मीदवार ने यहां 34,290 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. लेकिन लोकसभा उपचुनाव के आंकड़े कुछ और ही गवाही दे रहे हैं. यहां सपा के आसिम राजा को 67,488 वोट मिले और बीजेपी के घनश्याम लोधी को 66,520 वोट मिले. ऐसे में दोनों के बीच का अंतर केवल 968 रहा जो विधानसभा चुनाव में 34,290 था.
बिलासपुर विधानसभा सीट
अब बिलासपुर विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर चर्चा करते हैं. यहां बीजेपी के बलदेव सिंह औलख ने केवल 307 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी, तब उन्हें 101,998 वोट मिले थे. वहीं सपा उम्मीदवार अमरजीत सिंह को हार का सामना करना पड़ा और उन्हें 101,691 वोट मिले. लेकिन उपचुनाव में आंकड़े बिल्कुल बदल गए. यहां बीजेपी को उपचुनाव में 94,917 वोट और सपा को 60,826 वोट मिले हैं. यानि वोट बीजेपी को 34,091 वोट की लीड मिली.
मिलक विधानसभा सीट
मिलक विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. यहां से बीजेपी के राजबाला सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें मिलक सीट पर 97,948 वोट मिले थे, जबकि सपा उम्मीदवार विजय सिंह को 92,036 वोट मिले थे. बीजेपी ने यहां 5,912 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी. हालांकि उपचुनाव में ये आंकड़े पूरी तरह बदल गए. यहां बीजेपी प्रत्याशी को 90,489 वोट और सपा प्रत्याशी को 63,943 वोट मिले. यानि बीजेपी को इस सीट पर 26,546 वोट ज्यादा मिले.
ये आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के वोटों में भारी अंतर दिख रहा है. हालांकि इस बार भी केवल दो सीट ही बीजेपी जीत पाई लेकिन हारी हुई सीटों पर बीजेपी ने लीड को काफी हद तक कम किया. वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीती हुई बिलासपुर और मिलक सीट पर बड़ी लीड बनाई है.
ये भी पढ़ें-