Rampur Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर लोकसभा सीट को लेकर समाजवादी पार्टी रणनीति बना रही है. जबकि आजम खान, अब्दुल्ला आजम खान और आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा जेल में ही हैं, ऐसे में उनके परिवार से किसी का इलेक्शन लड़ना नामुमकिन माना जा रहा है. इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि रामपुर लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर ताल ठोक सकते हैं.
इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि आजम के बड़े बेटे अदीब आजम और आसिम राजा के भी चुनाव लड़ने के आसार हैं. हालांकि अभी तक इस पर आखिरी निर्णय नहीं लिया गया है. यह दावा ऐसे वक्त में हो रहा है जब सूचना है कि आगामी 22 मार्च को आसपा नेता चंद्रशेखर आजाद , सपा नेता आजम खान से जेल में मिलने जाएंगे.
इसके अलावा दावा है कि आसपा नेता ने आजम के बेटे अदीब से भी वार्ता की थी. बताया गया था कि फोन पर वार्ता कर चंद्रशेखर ने अदीब से कहा था कि हम गरीबों पर जुर्म करने वालों के खिलाफ लड़ रहे हैं. हमें मजबूती से लड़ना होगा.
BSP Candidate List: बसपा ने यूपी की एक और सीट पर उतारा कैंडिडेट, सपा और बीजेपी की बढ़ी मुश्किल
दीगर है कि संभवतः यह पहला चुनाव होगा जब आजम परिवार पूरी तरह से कुछ भी करने में अक्षम है. सपरिवार जेल में बंद आजम की एक जमाने में रामपुर लोकसभा और जिले में तूती बोलती थी. अब जबकि वह जेल में हैं, ऐसे में समाजवादी पार्टी भी नया प्रयोग करने की कोशिश में है.
हालांकि वह अपने बेस वोटर को नाराज नहीं करना चाहती ऐसे में माना जा रहा है कि वह किसी ऐसे नेता को बतौर कैंडिडेट समर्थन दे सकती है जो न तो आजम के खिलाफ हो और न ही उसके राजनीतिक समीकरणों के खिलाफ. यह देखना दिलचस्प होगा कि सपा अपने प्रयोग में सफल होती है या नहीं.