Rampur By Election News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) ने रामपुर में मतदान शुरू होने से पहले गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा "पूरी रात जागा रहा. हमारे लोकसभा उम्मीदवार गंज थाना, कोतवाली थाना, सिविल लाइंस थाना में गए थे. गंज थानाध्यक्ष ने सबसे अभद्र व्यवहार किया. हिंसा भी की. सपा नेता ने कहा "मतदान का प्रतिशत कम हुआ तो प्रशासन इसका जिम्मेदार है."
पूर्व काबीना मंत्री ने कहा "अगर लोकसभा उपचुनावों में मतदान प्रतिशत गिरा तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की है. उन्होंने रातों-रात तबाही मचा दी. रामपुर में हर जगह जीप और सायरन की आवाजें थीं. वे लोगों को थाने ले गए, उन्हें पीटा. मैंने सुना है कि कुछ लोगों को पैसे भी दिए गए हैं. यह शर्मनाक है."
उन्होंने कहा हम तो मानते हैं कि हम क्रिमिनल हैं. हम तो मुर्गी, बकरी, भैंस, फर्नीचर ,किताब डकैती के आरोपी हैं, वैसे ही हमारा शहर भी मान लिया गया है. रहना है तो सहना है.
इसके अलावा आजम खान ने लोगों से अपील की है कि जनता पूरी मजबूती से वोट करे. अगर आप पर ज्यादती हो तभी आप वोट करें. विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा वोट मिलना चाहिए. इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आरोप लगाया कि लोगों के साथ मारपीट की जा रही है.
गीदड़-भभकी काम नहीं आनेवाली- अखिलेश यादव
एक ट्वीट में अखिलेश ने बुधवार को आरोप लगाया था "भाजपा सरकार उपचुनाव में अपनी हार से घबराकर सपा के कार्यकर्ताओं को थाने में बैठा रही है लेकिन उसे याद रहे जहाँ लाखों लोग सपा के साथ हैं वहाँ उनकी ये गीदड़-भभकी काम नहीं आनेवाली. जितना अधिक दबाव बढ़ेगा, सपा के समर्थन में उतना अधिक मतदान बढ़ेगा. सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी!"
रामपुर से सपा के प्रत्याशी आसिम रजा ने भी दावा किया था कि पुलिस सपा कार्यकर्ताओं पर ज्यादती कर रही है. उन्होंने कहा था कि पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को घर से उठा रही है.