UP News: रामपुर (Rampur) के डिब-डिबा कॉलोनी चार दिन पहले एक महिला की हुई हत्या मामले में पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है. इस घटना में महिला का पति ही हत्यारा निकला. पुलिस ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात पति-पत्नी में अनबन हुई जिसके बाद पति ने अपने अवैध पिस्तौल (Illegal Weapon) से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी पति जयदीप को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया है. जयदीप ने अपनी गिरफ्तारी के बाद बताया कि उसके दोस्तों के आने पर पत्नी मनजीत कौर ऐतराज किया करती थी. 


पति पर पंजाब में भी दर्ज है केस


पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात जयदीप ने अपनी पत्नी मनजीत कौर की हत्या कर दी. वह हिस्ट्रीशीटर भी है. उसके खिलाफ पंजाब में भी मर्डर का केस चल रहा है और फिलहाल बेल पर था. वह मामले में थाने में हाजिरी भी देता था. दोनों के बीच कुछ मनमुटाव रहा होगा. हत्या के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह तत्कालीन आवेश में किया गया कार्य है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वह हम मौके पर गए. जयदीप को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. 


पुलिस अधीक्षक ने की यह अपील


पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'अवैध हथियार द्वारा हत्या की गई है. आरोपी उत्तराखंड की तरफ भाग रहा था. उसे सीमा से लगे मनुनागर चौराहे से गिरफ्तार किया गयामेरी लोगों से गुजारिश है कि अपने व्यवहार को संयमित रखें क्योंकि घर की रखवाली हम नहीं कर सकते. बेडरूम में तो सीसीटीवी नहीं था इनका बड़ा सा घर है. सी. सीटीवी लगा है और सारी सुविधाएं हैं.' 


ये भी पढ़ें -


Ram Rahim: पैरोल मिलने के बाद बरनावा आश्रम पहुंचा राम रहीम, लाइव आकर अनुयायियों को दिया संदेश