Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक शख्स ने अपनी तीसरी पत्नी को बिना तलाक दिए घर से निकाल दिया और चौथी महिला से निकाह कर लिया. पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद संतान नहीं होने पर ससुरालवालों ने दहेज की मांग करनी शुरू दी थी और फिर एक दिन उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
खबर के मुताबिक रामपुर के मोहल्ला फर्राशान में रहने वाले महबूब पर उसकी तीसरी पत्नी शाइन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि तीन साल पहले 15 फरवरी 2020 को उसकी महबूब से शादी हुई थी. शाइन के भाईयों ने दहेज में अपने हैसियत के मुताबिक घर का सारा सामान और एक लाख रुपये नगद दिए थे.
मारपीट कर पीड़िता को घर से निकाला
पीड़िता द्वारा पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि शादी के बाद से ही महबूब और उसके बेटे उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे थे और उसके परिजनों से और दहेज की मांग कर रहे थे. उसके साथ घर में मारपीट भी की जाने लगी. पति महबूब को संतान होने की उम्मीद नहीं थी, इसकी वजह से उनकी दहेज की मांग बढ़ने लगी. इसके बाद महबूब ने उसे तलाक दिए बिना ही चौथा निकाह भी कर लिया और 9 नवंबर को उसके साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया.
पुलिस ने केस दर्ज किया
पीड़िता आरोपी महबूब की तीसरी पत्नी है. उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी पत्नी भी आपसी मनमुटाव के बाद घर छोड़कर चली गई थी. इसके बाद उसने शाइन से शादी की, लेकिन अब उसे भी मारपीट कर घर से निकाल दिया और चौथी शादी कर ली है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो बातें सामने आएंगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.