Rampur News: रामपुर (Rampur) में खनन माफियाओं से सांठ-गांठ करना खनन अधिकारी शिवम जैन को भारी पड़ गया है. मामला सामने आने के बाद शासन के आदेश पर शिवम जैन को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही ज़िले में खनन पर रोक लगा दी है. ज़िलाधिकारी ख़ुद इन दिनों चेकिंग कर रहे हैं और ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर सीज करने की कार्रवाई कर रहे हैं.
रामपुर में पिछले काफी समय से अवैध तरीके से खनन को लेकर ख़बरें आ रहीं थीं, जिसके बाद खनन को बंद कराने के लिए कई शिकायतें दर्ज हुई. जिसके बाद लखनऊ ने खनिकर्म और भूतत्व की टीम रामपुर पहुंची थी. इस दौरान जांच में कई स्टोन क्रशरों में अनियमितताएं सामने आई, यही नहीं कई बिना नंबर की गाड़ियों के खनन होता पाया गया.
लापरवाही सामने आने पर खनन अधिकारी सस्पेंड
रामपुर के स्वार इलाके में कोसी नदी में जांच करने के लिए आई एनजीटी की टीम को जांच में सहयोग नहीं करना और खनन माफियाओं से साठ गांठ होना पाया गया. जिसको लेकर रामपुर के डीएम ने खनन अधिकारी शिवम् जैन को तत्काल सस्पेंड करने के बाद उन्हें खनन अधिकारी के पद से हटा दिया गया. इस मामले को लेकर अब प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया है. जिले के डीएम खुद खनन माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं और चेकिंग के लिए उतर गए हैं. डीएम ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर सीज की कार्रवाई कर रहे हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया कि अवैध खनन माफियाओं पर इसी महीने 22 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और चार खनन माफिया पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई भी की गई है और तीन खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन माफियाओं ने जो भी खनन के ज़रिए संपत्ति अर्जित की है उनकी संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा.