(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rampur: तारीख पर तारीख दी गई पर कोर्ट में पेश नहीं हुए सपा MLA नसीर अहमद खान, अब घर पर चिपकाया गया नोटिस
Rampur News: रामपुर में शत्रु संपत्ति से जुड़े एक मामले में सपा विधायक नसीर अहमद को कोर्ट की तरफ से वारंट जारी किया गया था जिसके बाद पुलिस को उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लेना पड़ा.
Rampur Enemy Property Case: मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) से जुड़े शत्रु संपत्ति (Enemy Property) के केस को लेकर कोर्ट में हो रही सुनवाई में पेश न होने पर सपा विधायक नसीर अहमद खान (Naseer Ahmad Khan) के घर पर नोटिस चिपकाया गया है. स्थानीय पुलिस ने ढोल-नगाड़े के साथ उनके घर की दीवार पर नोटिस चस्पा किया है. इस मामले में सपा नेता आजम खान (Azam Khan) समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
जौहरी यूनिवर्सिटी सपा नेता आजम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. यह मामला रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में आजम खान, अब्दुल्ला आजम, ताजीन फातिमा, अदीब आजम, सलीम कासिब, जिआउल रहमान सिद्दिकी, सैयद वसीम रिजवी और मुस्ताक अहमद सिद्दिकी समेत रामपुर के चमरौओ से सपा विधायक नसीर अहमद खान भी आरोपी हैं जो लगातार कोर्ट द्वारा तारीख दिए जाने पर पेश नहीं हो रहे हैं. इसको लेकर कोर्ट ने विधायक समेत सलीम कासिब, जिआउल रहमान सिद्दिकी, सैयद वसीम रिजवी और मुस्ताक अहमद सिद्दिकी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. इसके बाद भी विधायक नसीर कोर्ट में पेश नहीं हुए.
नसीर के घर पहुंचने पर किसी ने नहीं खोला दरवाजा
कोर्ट में पेश न होने पर आखिरकार नसीर अहमद खान के घर पर ही अब वारंट का नोटिस चिपका दिया गया है. पहले पुलिस ने घर का दरवाजा खटखटाया और जब घर से कोई नहीं निकला तो फिर ढोल-नगाड़े बजवाकर और लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवाकर नोटिस चस्पा कर दिया गया. विधायक नसीर अहमद खान को 28 मार्च और 29 मार्च नियत तिथि पर कोर्ट में पेश होने का फरमान सुनाया गया. सपा विधायक नसीर अहमद खान थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेरियान में रहते है जहां कोतवाली पुलिस जमानती वारंट लेकर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें-