UP News: रामपुर (Rampur) के नतीजों पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) ने कहा कि पार्टी हारी नहीं है, सीधे-सीधे जीत का प्रमाण पत्र बीजेपी को दिया गया है तो हमें मंथन की बहुत जरूरत नहीं है. जब आम चुनाव होंगे तो सपा वहां पचासों हजार वोट से जीतेगी. पूरी सरकार की ताकत लगाकर इस चुनाव को हराया है. बस इतना देख लीजिए कि आम चुनाव और इस चुनाव में कितनी वोटिंग हुई.


इसके अंतर को देख लीजिए सब स्पष्ट हो जाएगा. बीजेपी जो दो सीट पर हार पर मंथन कर रही. वह करती रहे क्योंकि जनता ने इनको हटाने का मन बना लिया है. जनता जानती है कि बीजेपी अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही, जो बहुत दिन तक ताकत का दुरुपयोग करता तो उसके पास ताकत नहीं रह जाती है.


राकेश प्रताप सिंह ने कहा निकाय चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल मानकर लड़ेंगे, महानगरों में हमारे प्रतिनिधिमंडल और पर्यवेक्षक तय कर दिए गए हैं. निकाय चुनाव को हम पूरी ताकत से लड़ने जा रहे हैं. इसके परिणाम से 2024 का चुनाव प्रभावित होगा, बड़ी बहुमत से हम निकाय चुनाव जीतेंगे. अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस लगाए जाने पर राकेश प्रताप सिंह ने कहा 'वह सपा के प्रवक्ता है, टीवी पर सिर्फ हनुमान चालीसा पढ़ने या बीजेपी की जय बोलने के लिए नहीं गए हैं, वह उनकी नीतियों और गलत कार्यों को जनता के बीच उजागर करने के लिए गए हैं.


रोज कई चैनल पर जाते हैं, हो सकता एक आध शब्द गलत निकल गया. अनुराग भदौरिया को बधाई दूंगा कि जैसे ही उनसे गलत शब्द निकला उन्होंने बकायदा वीडियो जारी करके क्षमा मांगी, खेद जताया, फिर भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही तो यह न्याय उचित नहीं है.'


भ्रष्टाचार का पैसा लगाने तो विदेश नहीं जा रहे मंत्री - राकेश प्रताप


राकेश प्रताप ने आगे कहा, 'अगर सरकार इस तरह से करेगी तो विपक्ष डिबेट में क्यों जाएगा और जाएगा तो क्यों बोलेगा, जिस तरह उनके और सुशीला जी के घर पर नोटिस चस्पा किया गया उसकी निंदा करता हूं.'  ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए मंत्रियों के विदेश दौरे पर तंज करते हुए कहा, ' मुझे लगता है कि हमारे देश की जो इंडस्ट्रीज बाहर जा रही है पहले उनको रोकना चाहिए, बहुत से उद्योगपति हिंदुस्तान और प्रदेश को छोड़कर बाहर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह यूपी में नहीं मिल पा रही है.' राकेश प्रताप ने कहा कि जिन मंत्रियों ने भ्रष्टाचार किए हैं वे अपना पैसा लगाने विदेश तो नहीं जा रहे.  


ये भी पढ़ें - UP NEET UG Counselling 2022: मॉप-अप राउंड के लिए आज से कर सकेंगे च्वाइस फिल, जानें- क्या रहेगा प्रोसेस