UP News: रामपुर से पूर्व सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जयप्रदा को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में दोषमुक्त किया है. जयाप्रदा पर साल 2019 में कैमरे थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था. अब रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद जयाप्रदा बरी कर दिया है. कोर्ट का यह फैसला पूर्व सांसद जयाप्रदा के लिए बड़ी राहत है. 


फिल्म अभिनेत्री और यूपी के पूर्व सांसद जयाप्रदा पर दर्ज आचार संहिता उल्लंघन मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट की तरफ से राहत मिल गई है. सोमवार को ही इस मामले में अंतिम सुनवाई पूरी हो गई थी, जिसके बाद ये कहा जा रहा था कि आज फैसला आ सकता है और आज कोर्ट ने उनको दोष मुक्त किया है. 


वहीं कोर्ट से बरी होने के बाद जयाप्रदा ने कहा कि सपा नेता आजम खान ने मेरे खिलाफ जो टिप्पणी की है उसे देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती आपको सोचना चाहिए, उनकी एक्स-रे जैसी आंखे आपके ऊपर भी कहां-कहां डाल कर देखेंगे.


बता दें कि 20 अप्रैल 2019 को कैमरी थाने में आजम खान और मायावती के खिलाफ व्यक्तिगत बयान देने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में जयाप्रदा के खिलाफ आईपीसी की धारा 171-जी के तहत मुकदमा हुआ दर्ज था. जिसके बाद आज रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत में जयाप्रदा को बरी कर दिया है.


रामपुर से चुनाव लड़ी थीं जयाप्रदा 


2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से जयाप्रदा को रामपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था. उनकी सीधा टक्कर सपा के दिग्गज नेता आजम खान से थी. इस चुनाव में जयाप्रदा को हार मिली थी, तो वहीं सपा की ओर से आजम खान ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव के दौरान जयाप्रदा ने काफी मेहनत की थी. चुनाव प्रचार के दौरान ही उन पर दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. 


सुभासपा विधायक बेदी राम के मामले में ओपी राजभर की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले कैबिनेट मंत्री