Jaya Prada News: पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा (Jaya Prada) की मुश्किलें बढ़ रही हैं. रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में गैर जमानती वारंट खारिज कराने पहुंचीं जयाप्रदा को झटका लगा है. बता दें कि 2019 में जयाप्रदा पर अचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. सुनवाई के लिए बार-बार समन जारी होने के बावजूद जयाप्रदा पेश नहीं हो रही थीं. गैर हाजिर रहने पर स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था.


मुश्किल में पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जयाप्रदा


कल जयाप्रदा के वकील ने अदालत से जयाप्रदा की एनबीडब्ल्यू वारंट खारिज करने की गुहार लगाई. सुनवाई के बाद अदालत ने अपील को नामंजूर कर दिया. अदालत ने कहा कि जारी एनबीडब्ल्यू वारंट बरकरार रहेगा. अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी. जयाप्रदा के खिलाफ थाना स्वार और थाना केमरी में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. आचार संहिता उल्लंघन का मामला एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है. पूरे मामले में जयाप्रदा के अबतक बयान दर्ज नहीं हो सके हैं.


एक बार फिर जारी हुआ गैर जमानती वारंट


जयाप्रदा लगातार सुनवाई पर अदालत में पेश नहीं हो रही हैं. जयाप्रदा के रवैयै से अदालत नाराज है. 2019 में रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा चुनाव हार गई थीं. चुनाव में जयाप्रदा के खिलाफ खड़े हुए सपा उम्मीदवार आजम विजयी हुए थे. जयाप्रदा दो बार सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा में रामपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.


कल जारी गैर जमानती वारंट को निरस्त कराने जयाप्रदा के वकील कोर्ट पहुंचे थे. अदालत ने दलीलों को सुनने के बाद अपील को खारिज करते हुए एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को की जाएगी. अदालत ने अगली सुनवाई पर जयाप्रदा को पेश होने के आदेश दिए.


Lok Sabha Election 2024: 'घमंडिया गठबंधन का हर सदस्य बैठक में बन सकता है PM', केशव प्रसाद मौर्य का तंज