Rampur Special Court On Jaya Prada News: फिल्म अभिनेत्री और यूपी के पूर्व सांसद जयाप्रदा पर दर्ज आचार संहिता उल्लंघन मामले में कल यानी गुरुवार (11 जुलाई) को फैसला आ सकता है. रामपुर का एमपी-एमएलए कोर्ट कल फैसला सुना सकता है. जयाप्रदा पर साल 2019 में रामपुर के कैमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. 


पूर्व सांसद जयाप्रदा को कल कोर्ट की तरफ से राहत मिल सकती है. क्योंकि कल रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. ऐसे में अभिनेत्री जयाप्रदा के लिए कल बड़ा दिन होने वाला है. सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं. 


जयाप्रदा मामले में अंतिम सुनवाई पूरी 


जयाप्रदा मामले में अंतिम सुनवाई पूरा हो चुकी है. पूर्व सांसद के खिलाफ 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का दो केस दर्ज हुआ था.इनमें एक केमरी थाना का मामला है तो वहीं दूसरा मामला पिपलिया मिश्र गांव में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इस मामले की सुनवाई रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है, जिसकी अंतिम सुनवाई पूरी हो चुकी है, कल फैसला आने वाला है. 


11 जुलाई को फैसला सुना सकता है कोर्ट


जयाप्रदा के खिलाफ केमरी थाने में दर्ज आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है. रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट अब इस मामले में 11 जुलाई को फैसला सुना सकती है. सोमवार को दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस हुई थी. 


2019 में बीजेपी ने बनाया था उम्मीदवार 


जयाप्रदा को 2019 के चुनाव में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया था. तो वहीं सपा की तरफ से आजम खान को मैदान में उतारा गया था. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा को हार मिली थी आजम खान करीब109997 मतों के साथ जीत दर्ज की थी. आजम खान को 52.1 प्रतिशत और जयाप्रदा को 42.34 प्रतिशत वोट मिले थे. 


कोर्ट ने माना था फरार 


इसी मार्च महीने में ही जयाप्रदा कोर्ट में दूसरी बार कोर्ट में पेश हुई थीं.  तो वहीं हाल ही में कोर्ट ने जयाप्रदा को आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े दो मामलों में फ़रार माना गया था. यह फ़ैसला उनके खिलाफ बार-बार नोटिस और गैर-जमानती वारंट जारी के होने के बाद भी कोर्ट में पेश न होने पर आया था.बता दें कि जयाप्रदा के खिलाफ 2019 के चुनाव आचार संहिता का मामला एमपी-एमएलए कोर्ट रामपुर की अदालत में केमरी थाने और स्वार थाने में दर्ज है, जिसको लेकर कल फ़ैसला आना है. 


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: चमोली के पातालगंगा में भयंकर भूस्खलन, कैमरे में कैद हुआ लैंडस्लाइड का भयानक मंजर, देखें वीडियो