सपा सांसद नदवी बोले- 'संभल की सरजमीं पर कभी जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेंगे, बहुत से हिंदू...'
Sambhal Violence: संभल में हालिया दिनों हुई हिंसा के बाद वहां स्थिति सामान्य हो गई है. इस घटना के बाद सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दल एक दूसरे लगातार निशाना साध रहे हैं.
Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश में हालिया घटनाओं को लेकर रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने योगी सरकार पर साधा निशाना. अजमेर दरगाह को हिंदू मंदिर बताने की याचिका स्वीकार होने पर मोहिबुल्लाह नदवी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि मुल्क को हिंदू मुस्लिम में बांटने की साजिश है, लेकिन ना हिंदू ना मुस्लिम बहकावे में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे लोगों की साजिशें और नापाक इरादे नाकाम साबित हो रहे हैं और वे एक्सपोज हो रहे हैं.
मोहिबुल्लाह नदवी ने संभल हिंस पर क्या कहा?
संभल हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोहिबुल्लाह नदवी ने वहां के समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क से बातचीत का जिक्र किया. मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि संभल के बहुत से हिंदू भाइयों ने कहा है कि हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़े हैं और संभल की सरजमीं पर कभी जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
'रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने रामपुर हिंसा को लेकर कहा कि ये जेहनी दिवालियापन (मानसिक दिवालियापन) है, इससे ज्यादा और कुछ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "मुल्क को दो हिस्सों में हिंदू मुस्लिम में बांटने की नापाक साजिश है, मैं समझता हूं ना हिंदू इससे बहकावे में आ रहे हैं ना मुस्लिम बहकावे में आ रहे हैं. इससे ऐसे लोगों की साजिशें और नापाक इरादे नाकाम हो रहे हैं और वह एक्सपोज हो रहे हैं."
जियाउर्रहमान बर्क से बातचीत का किया जिक्र
मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा, "हिंदू भाई इस चीज को नापसंद कर रहे हैं. अभी संभल हिंसा के दौरान जो हादसा हुआ, इस मामले में बड़ी संख्या में लोग इसके खिलाफ हैं." उन्होंने कहा,"अभी संभल के सिटिंग सांसद जियाउर्रहमान बर्क खुद बता रहे थे कि बहुत से हिंदू भाई ने आश्वासन दिया है कि मुश्किल घड़ी में वे आपके साथ खड़े हैं, हम इस बर्बरता और जुल्म को संभल की सरजमीं पर कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे."
ये भी पढ़ें: संभल मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश, जानें क्या बोले सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क