Rampur News: सना से सोनिया बनी युवती, हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में प्रेमी के साथ की शादी
UP News: रामपुर में घर से भागकर एक युवती ने हिंदू युवक से शादी कर सना से सोनिया बन गई है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवती को युवक को सौंप दिया.
Rampur News: रामपुर में सना से सोनिया बनकर अपने प्रेमी से साथ मंदिर में विवाह करने के एक मामला सामने आया है. शादी से तीन दिन पहले युवती एक दूसरे समुदाय के पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई थी. जिसके बाद युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लड़की को बरामद कर लिया था.
पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने युवती को प्रेमी के साथ भेज दिया. मामला जनपद रामपुर के कोतवाली अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव शादीनगर का है. युवती का दूसरे समुदाय के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के घर वालों ने युवती की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी थी. बारात आने से तीन दिन पहले ही युवती अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई, दिन निकलने के बाद सुबह जब परिजनों को जानकारी मिली तो युवती के परिजनों के होश उड़ गए,
कोर्ट के आदेश पर युवती को प्रेमी को सौंपा
वही इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया उसने अपने प्रेमी के साथ हरिद्वार मंदिर में जा कर विवाह कर लिया है. उसने कहा मैंने अपना नाम सना से सोनिया रख हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी की है. इस दौरान युवती के परिजनों ने उसे मनाने की लाख कोशिश की लेकिन वह नही मानी. अजीमनगर थाना पुलिस ने युवती को न्यायालय में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. युवती ने अपने बालिक होने के सबूत पेश कर प्रेमी के साथ जाने को लेकर गुहार लगाई. कोर्ट से मिले आदेश के बाद पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया.
(रामपुर से सुरेश दिवाकर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Moradabad Murder Case: पीतल कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, पत्नी समेत तीन को किया गिरफ्तार