UP News: 'मैं मुस्लिम नहीं कट्टर हिंदू हूं', रामपुर कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने काटा बवाल, परिजनों ने किया ये दावा
High Voltage Drama in Rampur: दत्तक मां और मामी ने महिला के आरोपों को सरासर बेबुनियाद बताया. महिला ने परिवार के कुछ रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज कराया था.
UP News: रामपुर (Rampur) कलेक्ट्रेट परिसर में मुस्लिम महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. उसने बीजेपी सरकार को जिगर वाला बताया. महिला ने कहा कि मैं मुस्लिम नहीं कट्टर हिंदू हूं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपियों को जेल भेजने की मांग की. महिला ने कांग्रेस नेता और आजम खान पर गिड़गिड़ाने के बावजूद इंसाफ नहीं दिलाने का आरोप लगाया. उसने कहा कि कोई मुस्लिम मेरे समर्थन में आगे नहीं आया. हिंदू भाइयों ने मुझे बहन बनाया है.
ड्रामा करने के पीछे परिजनों ने साजिश की कही बात
हलीमा ने परिजनों के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए. दत्तक मां और मामी ने महिला के आरोपों को सरासर बेबुनियाद बताया. महिला ने रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे की पैरवी के लिए महिला कोर्ट आई हुई थी. दत्तक मां के मुताबिक 2015 में हलीमा को जायदाद से बेदखल कर दिया गया था. इसलिए उसने मुकदमा दर्ज कराया था. परिजनों ने हलीमा के नशे करने की बात भी कही. उन्होंने बताया कि महिला का ड्रामा करने के पीछे साजिश हो सकती है. हलीमा को जन्म देने वाली मां का नाम भूरी है.
8 साल बाद वापस आई महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा
पूछने पर दत्तक मां मकसूदी ने जानकारी देने से मना कर दिया. उन्होंने हलीमा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. मामी फूल बानो ने बताया कि पढ़ाने लिखाने के बाद हलीमा की शादी कर दी. हलीमा का बेटा 10 साल का हो चुका है. उसने बेटे को दो साल की उम्र में छोड़ दिया था. शादी करने के बाद दूसरे पति को भी छोड़कर लापता हो गई. अब 8 साल बाद आई है. पहली शादी रमन के साथ और दूसरी साबिर से हुई थी. साबिर को छोड़कर हलीमा लापता हो गई. फूल बानो ने बताया कि घर आने के बाद हलीमा ने बैग से चाकू निकाले और कपड़े फाड़ लिए. पुलिस को फोन कर बताया कि मारपीट की गई है. उन्होंने हलीमा की पिटाई करने से इंकार किया.