UP News: पुलिस ने कथित रूप से रामपुर (Rampur) नगरपालिका की सफाई मशीन जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) कैंपस से खुदाई कर बरामद की थी. इस मामले में आजम खान (Azam Khan), अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam), तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अब अजहर अहमद खान की पत्नी और वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष फात्मा ज़बी (Fatma Zabi) ने पुलिस के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि मशीन नगरपालिका की नहीं है. 


शिकायतकर्ता को फात्मा ने बताया दलाल


फात्मा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा खरीदी गई मशीनें टेंडर के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मिली थीं और वह आज भी नगरपालिका में मौजूद हैं और जो मशीन जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई के बाद बरामद हुई है और नगरपालिका रामपुर की मशीन कहते हुए उसपर किसी बाहरी व्यक्ति ने एफआईआर कराई है. उनका कहना है कि नगरपालिका को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. फात्मा ज़बी ने कहा, ' कल से मैं देख रही हूं कि एक प्रोपेगेंडा चल रहा है और आज सारे न्यूज़ पेपर में भी था कि जो मशीन जौहर यूनिवर्सिटी में प्राप्त हुई है वह नगरपालिका की है. बाकर नाम का कोई दलाल है जिसने एफआईआर कराई है जबकि उस गाड़ी से नगरपालिका का कोई ताल्लुक नहीं है. वह गाड़ी पालिका की है ही नहीं. पालिका ने जो अब तक पांच गाड़ियां खरीदी थीं, उसके सारे सबूत हमारे पास हैं. नगरपालिका और हमें बदनाम करने के लिए झूठी एफआईआर की गई है.'


क्रिकेटर Suresh Raina के फूफा का हत्यारा गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा


अजहर अहमद जेल से न आ पाएं इसलिए कराई एफआईआर - फात्मा


फात्मा ने कहा कि हमने शासनादेश के तहत मशीनें खरीदी हैं. हमारे पास दो कंपैक्टर मशीन, दो स्वीपिंग मशीन और एक सीवर जेटिंग मशीन हैं, जिसके सबूत हमारे पास हैं. फात्मा ने कहा कि जिसने एफआईआर कराई है उसके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए. उसने हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है. हमारी पालिका को बदनाम करने की कोशिश की गई है. फात्मा का आरोप है कि अजहर अहमद खान जेल से बाहर न आ पाएं इसलिए झूठे मुकदमे लिखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह नगरपालिका का मामला नहीं है. 


ये भी पढ़ें -


Gonda Flood: गोंडा में घाघरा और सरयू ने बरपाया कहर, 18 गांवों में घुसा पानी, पलायन को मजबूर हुए लोग