Abdullah Azam News: हरदोई जेल से पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम लगभग 17 महीने बाद रिहा हो कर रामपुर पहुंचे तो अलग ही अंदाज़ में दिखाई दिए उन्होंने अपने सिर के बाल बढ़ाये हुए थे और पीछे चोटी बंधी थी. अब्दुल्लाह के रामपुर पहुंचने पर उनके सैकड़ों समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया और फूल बरसाए. और गले मिले. हरदोई में सुबह 8 बजे से जेल के बाहर सैकड़ों समर्थक और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जुटने लगे थे.
मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा सहित दर्जनों सपा नेता अब्दुल्लाह आजम को रिसीव करने पहुंचे थे. सुबह 11.40 बजे जैसे ही अब्दुल्लाह आजम जेल से बाहर निकले तो समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारे लगाए.
4 बजे रामपुर पहुंचे अब्दुल्लाह
भीड़ इतनी अधिक थी कि अब्दुल्लाह आजम को गाड़ी तक पहुंचाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अब्दुल्लाह आजम सफेद कुर्ता पैजामा और काली सदरी पहने हुए थे. सिर के बाल बढ़े हुए थे और पीछे चोटी बांध रखी थी. अब्दुल्लाह आजम ने समर्थकों का अभिवादन किया और इसके बाद गाड़ी में बैठकर 25 गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हो गए.
अब्दुल्लाह शाम करीब 4 बजे रामपुर पहुंचे जहां उनके घर के बाहर जेल रोड पर उनके सैकड़ों समर्थक खड़े हुए थे और अब्दुल्लाह आजम की गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया इसके बाद अब्दुल्लाह आजम कार से बाहर निकले और खड़े होकर हाथ उठाकर लोगो का अभिवादन किया और गले लगाया.
इस दौरान हाथ मिलाने और गले लगाने वालों से अब्दुल्लाह ने कहा कि मैं आप लोगो से बाहर नहीं हूं. आप सब सब्र रखें अब्दुल्लाह आजम अपने समर्थकों के बीच अपने घर पहुंचे और सब से हाल पूछा और खैरियत ली. अब्दुल्लाह आजम दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में पिछले 17 महीने से हरदोई जेल में बंद थे. 18 अक्टूबर 2023 को अदालत ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उन्हे हरदोई जेल भेज दिया गया था. अब उन्हें सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है और वह जेल से जमानत पर छूट कर अपने घर रामपुर आ चुके हैं लेकिन उनके पिता आजम खान अभी भी सीतापुर की जेल में बंद हैं. रामपुर में अब्दुल्लाह आजम का स्वागत करने वालों में शानी खान. अमरेन्द्र चौहान. विरेन्द्र गोयल. सुहैल. मो आरिज़ मियां. मुन्ना भाई. रुचि वीरा सांसद आदि मौजूद रहे.