Azam Khan News: सपा नेता आजम खान (Azam Khan) से संबंधित तीन मामलों में आज रामपुर (Rampur MP MLA Court) की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होनी थी, जिनमें से भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराने थे, लेकिन आज भी वो अदालत में हाजिर नहीं हुए. आजम खान को इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन आजम खान के अधिवक्ता ने कोर्ट में स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें आजम खान को वायरल होने और उनके मुंबई (Mumbai) में होने का हवाला देते हुए 1 हफ्ते का समय मांगा गया. कोर्ट ने उनके प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए अगली तारीख 17 जनवरी मुकर्रर की है.


आजम खान पर दूसरा मामला अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ा है. जिसपर आजम के वकील द्वारा विवेचक नरेंद्र त्यागी से ज़िरह पूरी की जा चुकी है अब इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट ने 20 जनवरी की तारीख तय की है. दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम आरोपी हैं. इस मामले में अब बयान दर्ज कराने के लिए 20 जनवरी को सभी आरोपियों को एमपी एमएलए कोर्ट रामपुर में पेश होकर बयान दर्ज कराने होंगे. इसके अलावा अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में भी आज गवाहों से गवाही होनी थी, लेकिन गवाहों के न्यायालय ना पहुंचने के चलते इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तारीख तय कर दी गई है.


17 जनवरी को होगी अगली सुनवाई


इस संबंध में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि अब्दुल्ला आजम खान के 2 जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामले में विवेचक नरेंद्र त्यागी से ज़िरह पूरी हो गई है और अदालत ने इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए 20 जनवरी की तारीख को तय किया है. वहीं भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को कोर्ट में पेश होना था लेकिन उनके वकील ने स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि उन्हें वायरल हो गया है और वो मुंबई में हैं. इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है. अदालत ने 17 जनवरी की तारीख मुकर्रर की है. इसके अलावा अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में गवाहों से गवाही के लिए 20 जनवरी को अगली सुनवाई होगी. 


ये भी पढ़ें- In Pics: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की ताजा तस्वीरें आईं सामने, देखिए कितना बनकर तैयार हुआ ?