Rampur By Election: रामपुर की चुनावी सभा में बोले आजम खान- 'टाइगर इज बैक', किया ये बड़ा दावा
UP By Election 2022: यूपी के रामपुर में 23 जून को लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसके चलते आजम खान ने चुनावी जनसभा में 'टाइगर इज बैक' का नारा दिया.
![Rampur By Election: रामपुर की चुनावी सभा में बोले आजम खान- 'टाइगर इज बैक', किया ये बड़ा दावा Rampur News Azam Khan gave the slogan of Tiger is Back in the last election rally of Rampur By Election ANN Rampur By Election: रामपुर की चुनावी सभा में बोले आजम खान- 'टाइगर इज बैक', किया ये बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/46fe9830078de1c1d6c8cbe27a328fa2_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rampur News: रामपुर के चुनावी रण में आजम खान की साख और बीजेपी की नाक का सवाल है. रामपुर में उपचुनाव के चलते जहां आजम खान जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अपने करीबी आसिम राजा को लोकसभा उपचुनाव में लड़ा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने समाजवादी पार्टी में एमएलसी रहे घनश्याम सिंह लोधी पर विश्वास जताया है. घनश्याम सिंह लोधी को चुनाव लड़ाने के लिए बीजेपी के कई दिग्गज नेता रामपुर पहुंचे थे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को आजम खान ने रामपुर के पान दरीबा पर आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए 'टाइगर इज बैक' का नारा दिया.
आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए ये कहा
दरअसल, रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान होना है. जिसके लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 21 जून को सपा नेता आजम खान ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी. आजम खान ने रामपुर में 3 विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित किया. प्रचार के अंतिम क्षणों में आजम खान ने रामपुर के पान दरीबा में अंतिम जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी के लिए वोट अपील की. उन्होंने जनता से कहा कि आप से वफा और मोहब्बत की तवक्को (उम्मीद) लेकर मैं यहां पर आया हूं. आजम खान अपने साथ गुजरे हर पल को बयां करते हुए गमगीन दिखे. उन्होंने कहा कि हम हर रात यही सोच कर सोते हैं कि सुबह कौन सी अदालत में हमें हाजिर होना है, लखनऊ, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, मुंबई या रामपुर की अदालत में.
'टाइगर इज बैक' का दिया नारा
आजम खान ने कहा कि एक मुकदमा अगर किसी पर हो जाए तो खुदकुशी कर लेता है यहां मुकदमों की कोई तादाद नहीं है और जिंदा हैं आपके सामने. साथ ही रामपुर के जमीनी मुद्दों को उठाते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर में बिजली की चेकिंग, सड़कों पर पुलिस की तानाशाही, लूट, सब कुछ कम होगा और रुकेगा भी और बहुत कुछ कम भी हुआ है. जो हमारे आने के बाद और कम होगा. आजम खान ने अपने समर्थकों को उत्साहित करने के लिए कहा- 'टाइगर इज बैक'.
ये भी पढ़ें:-
Hardoi Crime News: घरेलू विवाद में ससुर ने बहू की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)