Azam Khan Latest News: डूंगरपुर और यतीमखाना प्रकरण में सपा नेता आज़म खान अपनी पेशी के लिए रामपुर कोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. यतीम खाना और डूंगरपुर प्रकरण से संबंधित 12 से 13 मामलों में आज रामपुर कोर्ट में सुनवाई होनी है. 


मीडिया से बात करते हुए आज़म खान ने कहा, "कुछ सरकारी लोगों पर भी मुकदमे होने चाहिए सारे मुकदमे हम पर ही होंगे. विपक्ष के लोगों पर ही सारे मुकदमे होंगे?" आजम खान के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अब एक बार फिर ईडी ने नोटिस जारी किया है. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी तंजीम फातिमा को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. इन दोनों को ही पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ के लिए बुलाया है. 


15 जुलाई से पहले बुलाया


ईडी ने अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा को नोटिस जारी कर 15 जुलाई से पहले पेश होने को कहा है. ईडी द्वारा जारी नोटिस में इन दोनों को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीखों पर दोनों को बुलाया गया है. ये नोटिस जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए जारी किया है. ईडी जौहर यूनिवर्सिटी मामले में इन दोनों के फंड ट्रांसफर की जांच कर रही है. 






 


आजम खान पर दर्ज हैं 89 केस


सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आजम खान हाल ही में बेल पर जेल से बाहर आए थे. वे 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद थे. गौरतलब है कि साल 2017 में योगी सरकार के आन के बाद आजम खान के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना शुरू हुआ था. फिर एक के बाद एक सपा के कद्दावर नेता के खिलाफ कुल 89 मामले दर्ज हो गए. बताया जा रहा है उन्हें केवल अभी 88 मामलों में ही जमानत मिली है.


जेल से लड़े थे रामपुर सीट पर चुनाव


पिछला विधानसभा चुनाव रामपुर सीट पर आजम खान जेल से ही लड़े थे. आजम खान के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी जेल में रहे. हालांकि चुनावों से ठीक पहले ही अब्दुल्ला आजम खान को जमानत मिल गई थी. जिसके बाद उन्होंने भी विधानसभा चुनाव में स्वार टाडा सीट से जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें-


Kedarnath News: केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने व बंद करने के समय में हुआ बदलाव, जानें- पूरी डिटेल


Shweta Mahara Photoshoot: पहाड़ी लुक में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता म्हारा, एक्ट्रेस की सादगी पर फिदा हुए फैन्स